सिडनी : अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत की पहली पारी 244 रनों पर समेट दी.
भारतीय टीम ने शनिवार को 2 विकेट पर 96 रन से आगे खेलने शुरू किया था. भारती टीम ने कुल 100.4 ओवरों का सामना किया. चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 36 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद लौटे.
-
#TeamIndia's innings ends at 244, which is 94 short of Australia's first innings total of 338.
— BCCI (@BCCI) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Action will soon resume after the Tea break. #AUSvIND
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/21p2B9SLTV
">#TeamIndia's innings ends at 244, which is 94 short of Australia's first innings total of 338.
— BCCI (@BCCI) January 9, 2021
Action will soon resume after the Tea break. #AUSvIND
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/21p2B9SLTV#TeamIndia's innings ends at 244, which is 94 short of Australia's first innings total of 338.
— BCCI (@BCCI) January 9, 2021
Action will soon resume after the Tea break. #AUSvIND
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/21p2B9SLTV
भारत ने दिन के पहले सत्र में कप्तान अजिंक्य रहाणे (22) और हनुमा विहारी (4) के विकेट गंवाए थे. दूसरे सत्र में भारत ने पंत और पुजारा के साथ-साथ बाकी सभी विकेट गंवा दिए.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी थी लेकिन अब वह पहली पारी की तुलना में 94 रन पीछे रह गई है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोस हेजलवुड को दो विकेट मिले. मिशेल स्टार्क ने भी एक सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पुजारा ने लगाया अपने करियर का सबसे धीमा अर्धशतक
भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. यह कुल सातवां मौका है जब किसी एक पारी में भारत के सात बल्लेबाज रन आउट हुए हैं.