हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के 13वें सीजन के इलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए आरसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि भारतीय कप्तान हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों के लिए बनाए गए बायो- बबल में चले गए हैं.
सूत्र ने कहा, "कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बाद कल देर रात टीम इंडिया के बबल में चले गए. उनके एक या दो दिन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी शुरू करने की संभावना है."
आईपीएल के इस सीजन में अपना सफर खत्म करने के बाद भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने पहले से ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं सूत्र के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों ने गुलाबी गेंद से अभ्यास करना शुरु कर दिया है.
IPL से बाहर होने पर गंभीर ने कोहली पर साधा निशाना, कहा- कोहली को RCB की कप्तानी से हटाने का समय
-
That's that from Eliminator.@SunRisers win by 6 wickets. They will face #DelhiCapitals in Qualifier 2 at Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #Eliminator pic.twitter.com/HKuxBFEccG
">That's that from Eliminator.@SunRisers win by 6 wickets. They will face #DelhiCapitals in Qualifier 2 at Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Scorecard - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #Eliminator pic.twitter.com/HKuxBFEccGThat's that from Eliminator.@SunRisers win by 6 wickets. They will face #DelhiCapitals in Qualifier 2 at Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Scorecard - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #Eliminator pic.twitter.com/HKuxBFEccG
इससे पहले 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
हैदराबाद ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई और बेंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और एक सीजन के लिए बढ़ दिया.