सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को टी टाइम तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 312 रन बनाकर कुल 406 रनों की लीड ले ली है. टी टाइम से ठीक पहले हरफनमौला कैमरन ग्रीन 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. ग्रीन ने अपने कप्तान टिम पेन (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. पेन ने 52 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी ले सकता है टीम में रवींद्र जडेजा का स्थान
पहले सत्र में भारत ने मार्नस लाबुशेन (73) और मैथ्यू वेड (4) के विकेट निकाले. दोनों विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी ने लिए. दूसरे सत्र में पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले दिग्गज स्टिव स्मिथ और ग्रीन आउट हुए. स्मिथ ने 81 रन बनाए.
मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बनाए थे. लाबुशेन 47 और स्मिथ 29 रनों पर नाबाद लौटे थे. मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिली थी, इस लिहाज से तीसरे दिन स्टम्प्स तक उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई थी.
चौथे दिन स्मिथ और लाबुशेन ने सम्भलकर खेलना शुरू किया. पहली पारी में भी 91 रन बनाने वाले लाबुशैन ने अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. वह जितनी तेजी से रन बना रहे थे स्मिथ उतना ही सम्भलकर खेल रहे थे.
मार्नस हालांकि 73 के निजी योग पर 138 के कुल योग पर डेब्यूटेंट नवदीप सैनी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. अपनी 118 गेंदों की पारी में मार्नस ने नौ चौके लगाए.
-
Australia have declared their 2nd innings at 312-6 and #TeamIndia will now need 407 runs to win the 3rd Border-Gavaskar Test. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/pWfGLG7T4G
">Australia have declared their 2nd innings at 312-6 and #TeamIndia will now need 407 runs to win the 3rd Border-Gavaskar Test. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 10, 2021
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/pWfGLG7T4GAustralia have declared their 2nd innings at 312-6 and #TeamIndia will now need 407 runs to win the 3rd Border-Gavaskar Test. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 10, 2021
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/pWfGLG7T4G
इसके बाद स्मिथ का साथ देने आए विकेटकीपर मैथ्य वेड लेकिन सैनी ने उन्हें भी पैर नहीं जमाने दिया और चार के निजी योग पर साहा के हाथों कैच कराकर 148 के कुल योग पर मेजबान टीम को चौथा झटका दिया.
स्मिथ का साथ देने आए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने सम्भलकर खेलते हुए अपना विकेट बचाए रखा और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट पर 182 रन बनाकर कुल 276 रनों की लीड के साथ लंच ब्रेक लिया. लंच के समय स्मिथ 55 और ग्रीन 20 रनों पर नाबाद थे.
लंच के बाद स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए 75 का निजी योग, ग्रीन के साथ 50 रनों की साझेदारी को पार किया लेकिन 208 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन द्वारा पगबाधा आउट कर दिए गए. स्मिथ ने 167 गेंदों का सामना कर 8 चौके और एक छक्का लगाया.
स्मिथ के जाने के बाद दूसरे सत्र की समाप्ति तक ग्रीन और पेन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया लेकिन जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए पारी के 87वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रीन आउट हो गए. अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने वाले ग्रीन ने 132 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के लगाए.
टी टाइम की घोषणा से ठीक पहले मोहम्मद सिराज के खिलाफ दर्शक दीर्घा से नस्लीय टिप्पणी की गई. इससे पहले शनिवार को भी दर्शकों ने सिराज के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी की थी.
रविवार को सिराज दूसरे सत्र के खेल के दौरान जब बाउंड्री के पास तैनात थे तब किसी दर्शक ने उन्हें लेकर टिप्पणी की. सिराज तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और उन्हें इसकी जानकारी दी.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए कप्तान ने अम्पायर पॉल राफेल को इस बारे में बताया. पॉल ने बिना देरी किए मैच रेफरी को इसकी जानकारी दी और फिर मैच रेफरी ने सुरक्षा अधिकारियो को बताया कि स्टैंड से किसी सिराज के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए सिराज, कुछ देर के लिए रुका मैच
सुरक्षाकर्मियों ने उस स्थान का मुआयना किया, जहां से सिराज के अनुसार आवाज आई थी. कई लोगों से पूछताछ की गई और फिर चार-पांच लोगों को लेकर पुलिस स्टैंड से बाहर चली गई. इस घटना के कारण लगभग 10 मिनट तक खेल रुका रहा.