हैदराबाद: शार्दुल ठाकुर के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पिछले तीन वर्षों में लाल गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया में भारत ए और रणजी ट्रॉफी के उनके पिछले प्रदर्शनों को देखते हुए कहा है कि शार्दुल को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए.
लाड ने कहा, "शार्दुल विकेट के दोनों ओर स्विंग करने में माहिर हैं, अच्छी आउटस्विंग कर सकता है. शार्दुल पहले ही ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं और भारत ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ सफलता की एक उच्च संभावना है.
ईशांत शर्मा (सीरीज से पहले) और मोहम्मद शमी (पहले टेस्ट के बाद) के चोट के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद भारत अपने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में अपने तीसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव के खेलने उतरा. मेलबर्न क्रि केट ग्राउंड पर उमेश यादव के मैदान से हटने के बाद टीम को एक और झटका लगा. 33 वर्षीय गेंदबाज को स्कैन के बाद सीरीज से बाहर कर दिया गया था जिसमें पता चला था कि उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
टी नटराजन, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की दौड़ में हैं.
ये पूछे जाने पर कि वो इन तीनों में से किसे खेलते हुए देखना पसंद करेंगे, लाड ने कहा, "आपने मुझे यहां (हंसते हुए) दुविधा में डाल दिया है. हालांकि शार्दुल मेरे शिष्य हैं. इसलिए ये सवाल मेरे लिए मुश्किल है लेकिन मैं हमेशा शार्दुल का समर्थन करूंगा क्योंकि वो मेरा छात्र है, लेकिन ये पूरी तरह से प्रबंधन पर है लेकिन देखा जाए तो शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद के साथ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने लाल गेंद से पिछले तीन वर्षों में रणजी ट्रॉफी में खूब विकेट चटकाए हैं. वो लाल गेंद के साथ हमेशा अच्छे थे और सफेद गेंद से भी अच्छी वापसी की है. मैं चाहूंगा कि शार्दुल को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए.''
हालांकि, कोच के पास टीम में शार्दुल को शामिल करने के अपने कारण हैं. उन्होंने कहा, "वो विकेट के दोनों ओर स्विंग करने में माहिर हैं और अच्छी आउटस्विंग में भी. वो अच्छी स्विंग के साथ 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है. जो एक तेज गेंदबाज के लिए जरूरी है. अगर गेंदबाज के पास ये दोनों लक्षण हैं तो सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.''
दूसरे मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. मजबूत मेजबान को हराने में बहुत कुछ टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस सीरीज में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: रोहित को मिचेल स्टार्क से सावधान रहने की जरूरत - कोच दिनेश लाड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्रांउड पर भारतीयसमयानुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा.
साभार - आयुष्मान पांडे