विशाखापत्तनम: भारत के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. जहां भारत की तरफ से मयंक मारकंडे को डेब्यू का मौका मिला है, वहीं मेहमान टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब अपना पहला टी-20 मुकाबला खेलेंगे.
Australia win the toss and elect to bowl first in the 1st T20I at Visakhapatnam
— BCCI (@BCCI) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
LIVE - https://t.co/qKQdie3Ayg #AUSvIND pic.twitter.com/LKk8MZWkVn
">Australia win the toss and elect to bowl first in the 1st T20I at Visakhapatnam
— BCCI (@BCCI) February 24, 2019
LIVE - https://t.co/qKQdie3Ayg #AUSvIND pic.twitter.com/LKk8MZWkVnAustralia win the toss and elect to bowl first in the 1st T20I at Visakhapatnam
— BCCI (@BCCI) February 24, 2019
LIVE - https://t.co/qKQdie3Ayg #AUSvIND pic.twitter.com/LKk8MZWkVn
भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली और प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा शिखर धवन, विजय शंकर और भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर, क्रमश: केएल राहुल, मयंक मारकंडे और उमेश यादव को मौका मिला है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मयंक मारकंडे.
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.
विश्व कप में अपनी सही संतुलन की तलाश में लगी भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज में अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स की संयुक्त मेजबनी में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज है, जिसमें उसे दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं.