कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने कहा है कि उन्होंने अपनी मेहनत से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई लेकिन शायद वह कभी भी उनके ऊपर से वंशवाद का टैग नहीं हटा पाएंगे. इमाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे हैं.
इमाम ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि ये बदलेगा. लोग शायद मुझे कभी स्वीकार न करें. मैं बहुत खुश होऊंगा अगर जनता मुझे इमाम-उल-हक के रूप में स्वीकार करे न कि किसी के भतीजे के तौर पर."
उन्होंने कहा कि वह इंजमाम की वजह से टीम में नहीं हैं. इंजमाम हाल ही में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता थे.
यह भी पढ़ें- पदक जीतकर आलोचकों को चुप करना चाहती हैं मैरी कॉम
उन्होंने कहा,"उन्होंने नहीं देखा कि मैं किसी प्रक्रिया से गुजरा हूं. उन्होंने सिर्फ ये देखा कि मैं इंजमाम का भतीजा हूं और उन्होंने मान लिया कि उन्हें मेरी आलोचना करने का अधिकार है.