ETV Bharat / sports

ICC Women's World T20: भारत की जीएस लक्ष्मी सहित रिकॉर्ड छह महिलाएं आईसीसी मैच अधिकारियों में शामिल - महिला टी20 विश्व कप

महिला टी20 विश्व कप 2020 के मैच अधिकारियों की सूची में रिकॉर्ड छह महिलाओं को शामिल किया गया है. भारत की जीएस लक्ष्मी विश्व कप में पहली भारतीय महिला मैच रैफरी होंगी.

ICC Women's World T20
ICC Women's World T20
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:23 AM IST

दुबई: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में आईसीसी अंपायरों की सूची में नितिन मेनन अकेले भारतीय है जबकि मैच अधिकारियों में रिकॉर्ड छह महिलाओं को जगह मिली है.

भारत की जीएस लक्ष्मी विश्व कप में पहली भारतीय महिला मैच रैफरी होंगी. लौरेन एजेनबैग, किम काटन, क्लेयर पोलोसाक, सू रेडफर्न और जैकलीन विलियम्स आठ टीमों के टूर्नामेंट में महिला अंपायर होंगी.

ICC Women's World T20
क्लेयर पोलोसाक

विलियम्स और शॉन जार्ज 21 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायरिंग करेंगे. वे हाल ही में पुरूषों के अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला बनी है.

पिछले साल पुरूषों के वनडे मैच में पहली महिला बंपायर बनी पोलोसाक और मेनन पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और पहली बार खेल रहे थाईलैंड के बीच 22 फरवरी को होने वाले मैच में अंपायर होंगी. लक्ष्मी इस मैच में रैफरी होंगी जो दो महीने पहले पुरूषों के वनडे में पहली महिला मैच रैफरी बनी थी.

ICC Women's World T20
महिला टी20 विश्व कप का शेडयूल

आईसीसी अंपायरों और रैफरियों के सीनियर मैनेजर एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, 'एक ही टूर्नामेंट में इतने सारे महिला मैच अधिकारी पहली बार है. यह उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि वे इस स्तर तक पहुंची.'

ICC Women's World T20
महिला टी20 विश्व कप की ट्रॉफी

टूर्नामेंट में आईसीसी मैच रैफरियों की पैनल के सदस्य क्रिस ब्रॉड सबसे सीनियर मैच अधिकारी होंगे. अन्य अंपायरों में ग्रेगरी ब्रेथवेट, क्रिस ब्राउन, अहसान रजा, लैंगटोन रूसेरे और एलेक्स वार्फ शामिल है.

ICC Women's World T20
नितिन मेनन

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों की सूची :

मैच रैफरी: स्टीव बर्नार्ड, क्रिस ब्रॉड और जीएस लक्ष्मी

अंपायर: लौरेन एजेनबैग, ग्रेगरी ब्रेथवेट, क्रिस ब्राउन, किम काटन, शॉन जार्ज, नितिन मेनन, क्लेयर पोलोसाक, अहसान रजा, सू रेडफर्न, लैंगटन रूसेरे, एलेक्स वार्फ, जैकलीन विलियम्स.

दुबई: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में आईसीसी अंपायरों की सूची में नितिन मेनन अकेले भारतीय है जबकि मैच अधिकारियों में रिकॉर्ड छह महिलाओं को जगह मिली है.

भारत की जीएस लक्ष्मी विश्व कप में पहली भारतीय महिला मैच रैफरी होंगी. लौरेन एजेनबैग, किम काटन, क्लेयर पोलोसाक, सू रेडफर्न और जैकलीन विलियम्स आठ टीमों के टूर्नामेंट में महिला अंपायर होंगी.

ICC Women's World T20
क्लेयर पोलोसाक

विलियम्स और शॉन जार्ज 21 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायरिंग करेंगे. वे हाल ही में पुरूषों के अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला बनी है.

पिछले साल पुरूषों के वनडे मैच में पहली महिला बंपायर बनी पोलोसाक और मेनन पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और पहली बार खेल रहे थाईलैंड के बीच 22 फरवरी को होने वाले मैच में अंपायर होंगी. लक्ष्मी इस मैच में रैफरी होंगी जो दो महीने पहले पुरूषों के वनडे में पहली महिला मैच रैफरी बनी थी.

ICC Women's World T20
महिला टी20 विश्व कप का शेडयूल

आईसीसी अंपायरों और रैफरियों के सीनियर मैनेजर एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, 'एक ही टूर्नामेंट में इतने सारे महिला मैच अधिकारी पहली बार है. यह उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि वे इस स्तर तक पहुंची.'

ICC Women's World T20
महिला टी20 विश्व कप की ट्रॉफी

टूर्नामेंट में आईसीसी मैच रैफरियों की पैनल के सदस्य क्रिस ब्रॉड सबसे सीनियर मैच अधिकारी होंगे. अन्य अंपायरों में ग्रेगरी ब्रेथवेट, क्रिस ब्राउन, अहसान रजा, लैंगटोन रूसेरे और एलेक्स वार्फ शामिल है.

ICC Women's World T20
नितिन मेनन

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों की सूची :

मैच रैफरी: स्टीव बर्नार्ड, क्रिस ब्रॉड और जीएस लक्ष्मी

अंपायर: लौरेन एजेनबैग, ग्रेगरी ब्रेथवेट, क्रिस ब्राउन, किम काटन, शॉन जार्ज, नितिन मेनन, क्लेयर पोलोसाक, अहसान रजा, सू रेडफर्न, लैंगटन रूसेरे, एलेक्स वार्फ, जैकलीन विलियम्स.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.