ETV Bharat / sports

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप टीम: फाइनलिस्ट भारतीय टीम से सिर्फ इस खिलाड़ी को मिली जगह - महिला टी20 विश्व कप टीम

आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला टी20 विश्व कप टीम में सिर्फ भारत की गेंदबाज पूनम यादव को जगह दी गई है. अंतिम एकादश में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की हैं.

ICC Women's T20 World Cup Team
ICC Women's T20 World Cup Team
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 1:40 PM IST

दुबई: आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला टी20 विश्व कप टीम में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है. अंतिम एकादश में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हैं.

पूनम यादव के रूप में इस टीम में भारत का एकमात्र प्रतिनिधित्व है. पूनम ने टूर्नामेंट में 11.90 के औसत से कुल 10 विकेट लिए हैं. 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.

भारत को रविवार को मेलबर्न में हुए फाइनल में 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग, जेस जोनासेन और मेगान शट्ट को इस टीम में जगह मिली है.

ICC Women's T20 World Cup Team
एलिसा हीली, बेथ मूनी

इसके अलावा इंग्लैंड की चार खिलाड़ी-नताली स्कीवर, हीदर नाइट, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल को टीम में शामिल किया गया है. लाउरा वूल्वारड्ट एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं.

इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा और लिसा स्टालेकर, पत्रकार राफ निकोल्सन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्वीन की सैलेक्शन समिति ने इन खिलाड़ियों का चयन किया.

ICC Women's T20 World Cup Team
पूनम यादव

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की एलिया हीली ने विश्व कप में खेले गए सात मैचों में 236 रन बनाए. जबकि बेथ मूनी ने 259 रन बनाए है.

वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए गए फाइनल में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

ICC Women's T20 World Cup Team
शेफाली वर्मा

रविवार को खेले गए फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने यह खिताब 85 रन से गंवा दिया और भारतीय टीम को यहां टूर्नमेंट की उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन बनाए और फिर भारतीय टीम को 19.1 ओवर में 99 रन पर समेट दिया.

ICC Women's T20 World Cup Team
हीदर नाइट

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की टीम :

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नेट स्किवेर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मैग लानिंग (ऑस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वाट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान शट्ट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत).

12वां खिलाड़ी : शेफाली वर्मा (भारत).

दुबई: आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला टी20 विश्व कप टीम में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है. अंतिम एकादश में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हैं.

पूनम यादव के रूप में इस टीम में भारत का एकमात्र प्रतिनिधित्व है. पूनम ने टूर्नामेंट में 11.90 के औसत से कुल 10 विकेट लिए हैं. 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.

भारत को रविवार को मेलबर्न में हुए फाइनल में 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग, जेस जोनासेन और मेगान शट्ट को इस टीम में जगह मिली है.

ICC Women's T20 World Cup Team
एलिसा हीली, बेथ मूनी

इसके अलावा इंग्लैंड की चार खिलाड़ी-नताली स्कीवर, हीदर नाइट, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल को टीम में शामिल किया गया है. लाउरा वूल्वारड्ट एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं.

इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा और लिसा स्टालेकर, पत्रकार राफ निकोल्सन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्वीन की सैलेक्शन समिति ने इन खिलाड़ियों का चयन किया.

ICC Women's T20 World Cup Team
पूनम यादव

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की एलिया हीली ने विश्व कप में खेले गए सात मैचों में 236 रन बनाए. जबकि बेथ मूनी ने 259 रन बनाए है.

वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए गए फाइनल में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

ICC Women's T20 World Cup Team
शेफाली वर्मा

रविवार को खेले गए फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने यह खिताब 85 रन से गंवा दिया और भारतीय टीम को यहां टूर्नमेंट की उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन बनाए और फिर भारतीय टीम को 19.1 ओवर में 99 रन पर समेट दिया.

ICC Women's T20 World Cup Team
हीदर नाइट

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की टीम :

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नेट स्किवेर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मैग लानिंग (ऑस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वाट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान शट्ट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत).

12वां खिलाड़ी : शेफाली वर्मा (भारत).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.