सिडनी: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के चलते टॉस भी न हो सका और मैच रद्द हो गया. अब प्वाइंट्स टेबल के अनुसार भारतीय टीम को फाइनल में जगह मिल गई है. बता दें कि ये भारतीय महिला टीम का पहला टी-20 फाइनल मैच होगा.
दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हाराया जबकि तीसरे मैच में मजबूत न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया तो ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को 7 विकेट मात दी.
भारत की सभी मैचों में जीत में अहम भूमिका 16 साल की शेफाली ने निभाई जिन्होंने हर मैच में भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दी. साथ ही गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया.
इस साल इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत ने ग्रुप ए में सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल किया था. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी.
सेमीफाइनल रद्द होने के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मौसम के कारण खेल न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन ये नियम ऐसा ही है. भविष्य में, एक रिजर्व डे होगा तो बेहतर रहेगा. पहले दिन से, हम जानते थे कि हमें सभी मैच जीतने होंगे क्योंकि अगर हमें सेमीफाइनल खेलने का कोई मौका नहीं मिलता है तो ये हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण होता. इस स्थिति का श्रेय टीम को जाता है.'
वहीं, इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने कहा, " निराश हूं, विश्व कप में इस तरह से सफर खत्म होगा ये नहीं सोचा था लेकिन इस मामले में आप कुछ नहीं कर सकते हैं. शायद रिजर्व डे रखना अच्छा होता. दक्षिण अफ्रीका से ग्रुप स्टेज का मैच हारने के चलते हम इस स्थिति में हैं. वास्तव में हमने सेमीफाइनल तक पहुंचने का सोचा था और हम पहुंचे भी लेकिन मौसम पर किसी का जोर नहीं है. ऐसा महसूस हो रहा था कि हम आखिर के मैचों में गति प्राप्त करना शुरू कर चुके थे और हम इस सेमीफाइनल के लिए वास्तव में तैयार थे. हां, सारा ग्लेन, सोफी और मैडी काफी अच्छा खेलीं. एक टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत न कर पाना ही गलत हो गया इसलिए शायद हम उसपर काम कर सकते हैं.
अब दूसरे सेमीफाइनल की ओर सभी की नजरें होंगी जो इसी ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ही खेला जाना है. इस मुकाबलें में जो भी जीतेगा वो फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगा.