कैनबरा: एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 86 रन से करारी शिकस्त दी.
विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने 53 गेंदों पर 83 रन और मूनी ने 58 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की.
इन दोनों के अलावा एशलीग गार्डनर ने नौ गेंदों पर नाबाद 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 103 रन ही बना पाई.
उसकी चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें से फरगाना हक ने 35 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत सर्वाधिक 36 रन बनाए. जबकि निगार सुल्ताना ने 19, शमीमा सुल्तान ने 13 और रूमाना अहमद ने 13 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन के तीन विकेटों के अलावा जेसन जोनासन ने दो और एनाबेल सदरलैंड तथा निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गए और वे अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, बांग्लादेश को दो मैचों में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.
हीली और मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाकर बड़ी जीत की नींव रखी. इन दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है. हीली ने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के जबकि मूनी ने नौ चौके लगाए.
बांग्लादेश की ओर से कप्तान सलमा खातुन को एक विकेट मिला.