पर्थ: डेन वैन नाइकेक की शानदार पारी (46) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला विश्व कप 2020 के ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 124 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपना पहला विकेट महज छह के स्कोर पर गिर गया था.
![ICC Women T20 World Cup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6178525_erd5o1ax0auuiffrt.jpg)
लिजेल ली महज चार रन बनाकर अन्या श्रुबसोलें का शिकार बनी. ली के आउट होने के बाद कप्तान नाइकेक और मरिजने कप्प ने मिलकर पारी को संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. इनकी साझेदारी को साराह ग्लेन ने तोड़ा.
![ICC Women T20 World Cup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6178525_erd7bh2xsaude2c.jpg)
वहीं, क्लो ट्राईऑन और मिग्नॉन डु प्रीज ने आखिरी के ओवरों में मैच को अंजाम तक पहुंचाया. क्लो ट्राईऑन ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन और मिग्नॉन डु प्रीज ने 11 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए.
![ICC Women T20 World Cup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6178525_erd5o1ax0auuiff.jpg)
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सोफी एक्लस्टोन ने दो और सारा ग्लेन-अन्या श्रुबसोलें ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 123 रन बनाए थे.
![ICC Women T20 World Cup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6178525_erda98dxsaahguk.jpg)
इंग्लैंड की ओर से नताली स्काइवर ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए.
![ICC Women T20 World Cup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6178525_erdoitywaaavhlk.jpg)
नताली के अलावा एमी एलेन जोन्स, फ्रां विल्सन ने 23 और 14 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयबोंगा खाका ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं, मरिजने कप्प और डेन वैन नाइकेक ने दो-दो विकेट लिए.