हैदराबाद : मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ICC ने 2020 टी20 विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच करवाने का प्लान कर रही है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं जिसके चलते ICC वार्म अप मुकाबले के लिए दोनों टीमों को चुन सकती हैं. इससे ग्रुप मुकाबलों से पहले-पहले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल जाएगा.
इस बार ये विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जो भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का गवाह बन सकता है.
इससे पहले 2016 टी-20 विश्व कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे जहां भारत ने पाकिस्तान को 13 गेंद रहते 6 विकेट से हराया था.
इसके अलावा हाल हीं में भारत और पाकिस्तान ने 2019 विश्व कप के मुकाबले में दो-दो हाथ किये थे और भारत ने यहां भी पाकिस्तान को 89 रनों से मात देकर अपनी बादशाहत कायम की थी.
बता दें कि इससे पहले जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2019 विश्व कप में देखा गया था तब आईसीसी को खासा फायदा मिला था जिसके चलते एक बार फिर से ऐसा कुछ प्लान कर सकती है.
आईसीसी टी20 विश्व का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नबंबर 2020 तक किया जाना है.
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर 2020 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी.
वहीं, पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला इसी दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.