रावलपिंडी : पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां समाप्त हुए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान की टीम में रैंकिंग में काफी फायदा मिला है.
-
Pakistan gain eight rating points to jump to No.5 in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings after the #PAKvSA series 👏 pic.twitter.com/l05HwixTd0
— ICC (@ICC) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pakistan gain eight rating points to jump to No.5 in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings after the #PAKvSA series 👏 pic.twitter.com/l05HwixTd0
— ICC (@ICC) February 8, 2021Pakistan gain eight rating points to jump to No.5 in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings after the #PAKvSA series 👏 pic.twitter.com/l05HwixTd0
— ICC (@ICC) February 8, 2021
पाकिस्तान को आठ रेटिंग अंकों का फायदा होने से वह रैकिंग में पाचवें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को नुकसान उठाना पड़ा है. वह रैंकिंग में छठे स्थान पर है. पाकिस्तान के 90 जबकि दक्षिण अफ्रीका के 89 अंक हैं.
जनवरी 2017 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 5 टेस्ट टीमों में स्थान बना पाई है.
तेज गेंदबाज-हसन अली (60/5) और शाहीन अफरीदी (51/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया.
हसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच तथा मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 118.44 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर बरकरार है. वहीं, भारत 117.65 रेटिंग जबकि ऑस्ट्रेलिया 113 रेटिंग अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है.
ताजा रैंकिंग में श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश नौवें स्थान पर है.