दुबई: इंग्लैंड अभी भारत से सात अंक आगे है. वो इससे पहले तीसरे स्थान पर था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढ़ने में सफल रही। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है.
टी20 बल्लेबाजी तालिका में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं.
राहुल के 816 रेटिंग अंक हैं तथा वो इंग्लैंड के डाविड मलान (915 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830) के बाद तीसरे स्थान पर है. कोहली के 697 अंक हैं. फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम तीन टी20 मैचों में 69, 79 और 36 रन बनाये जिससे वो दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने दो अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 218 रन बनाए जिससे वो तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.
आस्ट्रेलिया के एशटन एगर और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने सीरीज में क्रमश: 13 और आठ विकेट लेकर अपनी रैकिंग में सुधार किया है. एगर चार पायदान ऊपर चौथे और सोढ़ी तीन स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें- जोस बटलर ने इस टीम को बताया टी20 विश्व कप 2021 का प्रबल दावेदार
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और स्पिनर एडम जंपा क्रमश: तीन और एक पायदान नीचे नौवें और छठे स्थान पर खिसक गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में छह विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर लक्षण संदाकन नौ पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.