दुबई: दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज होने के लिए सात स्थानों की छलांग लगाई.
भारत के खिलाफ चल रही श्रृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ली ने शीर्ष स्थान से टैमी ब्यूमोंट को हटाकर अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा भारत की सलामी बल्लेबाज पुनम राउत भी आठ स्थानों की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गईं हैं.
IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन
राउत के करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग 13वीं रही है वहीं वो इस वक्त मौजूदा भारतीय टीम में रैंकिंग के आधार पर चौथे स्थान पर आती हैं. उनसे आगे मंधाना (7वें), मिताली (9वें) और हरमनप्रीत कौर (15वें) स्थान पर हैं. राउत शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने पिछले तीन वनडे मैचों में नाबाद 62, 77 और 104* रन बनाए हैं.
हरमनप्रीत बल्लेबाजी रैंकिंग में 2 स्थान ऊपर चढ़ी हैं और गेंदबाजी में तीन स्थान आगे बढ़ाते हुए 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक
बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ तीन मैचों में पांच विकेट लेकर गेंदबाजों के बीच 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं.