दुबई : ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बावजूद विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोहली और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्रमश : 310 और 202 रन बनाए थे.
केदार जाधव 11 स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में मिली 5-0 की जीत में 353 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत अब वे चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी 5वें नंबर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
गेंदबाजी में भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह पहले, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सात पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.