ETV Bharat / sports

ICC ने चिगुंबुरा को लंबे करियर के लिए बधाई दी

जिम्बाब्वे के लिए 14 टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लेने वाले ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा को बधाई देते हुए आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि वो संन्यास के बाद भी खेल से जुड़े रहेंगे.

ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबु
ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबु
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:32 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल के लंबे करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला समाप्त होने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने करियर में 14 टेस्ट, 213 वनडे और 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

  • JUST IN: Zimbabwe stalwart Elton Chigumbura will retire from international cricket at the end of the ongoing #PAKvZIM T20I series.

    Over a 16-year career he has made 281 appearances for Zimbabwe before today, scoring 5761 runs and taking 138 wickets 👏 pic.twitter.com/7AYQ8XAD5P

    — ICC (@ICC) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने विज्ञप्ति में कहा, "मैं एल्टन को उनके प्रभावशाली करियर के लिए बधाई देता हूं जिसमें उन्होंने वर्षों तक हर प्रारूप में सफलता हासिल की. मुझे उम्मीद है कि वो संन्यास के बाद भी खेल से जुड़े रहेंगे तथा अपने अनुभव का उपयोग देश और विदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए करेंगे."

  • #DidYouKnow that Elton Chigumbura is the only player to have appeared in all 1️⃣3️⃣ T20Is to have been played between Pakistan and Zimbabwe 👀

    🤔 Can you guess the only two batsmen who have scored more than Chigumbura's 251 runs across these fixtures? pic.twitter.com/HB6CJiluxz

    — ICC (@ICC) November 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ऑलराउंडर ने 14 टेस्ट मैचों में 569 रन बनाने के अलावा 21 विकेट लिए. वनडे में उनके नाम पर 4340 रन और 101 विकेट दर्ज हैं.

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल के लंबे करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला समाप्त होने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने करियर में 14 टेस्ट, 213 वनडे और 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

  • JUST IN: Zimbabwe stalwart Elton Chigumbura will retire from international cricket at the end of the ongoing #PAKvZIM T20I series.

    Over a 16-year career he has made 281 appearances for Zimbabwe before today, scoring 5761 runs and taking 138 wickets 👏 pic.twitter.com/7AYQ8XAD5P

    — ICC (@ICC) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने विज्ञप्ति में कहा, "मैं एल्टन को उनके प्रभावशाली करियर के लिए बधाई देता हूं जिसमें उन्होंने वर्षों तक हर प्रारूप में सफलता हासिल की. मुझे उम्मीद है कि वो संन्यास के बाद भी खेल से जुड़े रहेंगे तथा अपने अनुभव का उपयोग देश और विदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए करेंगे."

  • #DidYouKnow that Elton Chigumbura is the only player to have appeared in all 1️⃣3️⃣ T20Is to have been played between Pakistan and Zimbabwe 👀

    🤔 Can you guess the only two batsmen who have scored more than Chigumbura's 251 runs across these fixtures? pic.twitter.com/HB6CJiluxz

    — ICC (@ICC) November 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ऑलराउंडर ने 14 टेस्ट मैचों में 569 रन बनाने के अलावा 21 विकेट लिए. वनडे में उनके नाम पर 4340 रन और 101 विकेट दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.