दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप-2023 के क्वालीफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.
इस विश्व कप के लिए मेजबान के अलावा 30 नवंबर-2021 तक आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूनार्मेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालीफाई कर जाएंगी.
-
The schedule for the 2023 ICC Women’s T20 World Cup qualifying events has been announced!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇https://t.co/ouDrKFWe7H pic.twitter.com/Myhqlz8JSB
">The schedule for the 2023 ICC Women’s T20 World Cup qualifying events has been announced!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) December 13, 2020
Details 👇https://t.co/ouDrKFWe7H pic.twitter.com/Myhqlz8JSBThe schedule for the 2023 ICC Women’s T20 World Cup qualifying events has been announced!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) December 13, 2020
Details 👇https://t.co/ouDrKFWe7H pic.twitter.com/Myhqlz8JSB
बाकी की दो टीमों के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया होगी जो स्थानीय स्तर पर अगस्त-2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी. ये महिला टी-20 विश्व कप-2020 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा हैं.
भूटान, बोट्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यांमार, फिलिपिंस और तुर्की सभी पहली बार आईसीसी महिला इवेंट्स में शिरकत करेंगी.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी को लेकर गिलक्रिस्ट ने चयनकर्ताओं से किए सवाल
पांच क्षेत्र स्थानीय क्वालीफाइंग इवेंट की मेजबानी करेंगे. हर क्षेत्र से दो शीर्ष टीमें क्वालीफाई करेंगी जो 30 नवंबर-2021 तक महिला टी-20 रैंकिंग में नीचे की दो टीमों के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगी.
नवंबर की कटऑफ तारीख तक स्थानीय क्वालीफायर में शीर्ष रैंक वाली टीम अंतिम स्थान के लिए क्वालीफाई करेगी.