ETV Bharat / sports

IPL खेलने के लिए तैयार ग्लेन मैक्सवेल, कहा- लीग से हटने का कोई कारण नहीं

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, 'आपको आईपीएल पर इंतजार करना होगा, अन्य लोगों के फैसले का इंतजार करना होगा कि यात्रा और आइसोलेशन समय और अन्य चीजों के बारे में आप क्या कर सकते हो और क्या नहीं. अगर सब कुछ सही रहता है तो मुझे इसके लिए नहीं जाने का कोई कारण नहीं दिखता है.'

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:53 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है और आईपीएल-13 होता है तो उनके पास वहां न जाने का कोई कारण नहीं है.

आईसीसी ने इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है और इसने आईपीएल के आयोजन के लिए रास्ते खोल दिए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से बीसीसीआई के लिए सितंबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है.

Glenn Maxwell, IPL
आईपीएल

बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से लीग को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने की अनुमति मांगी है, जहां क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों की तुलना में अभी तक कोविड-19 के कम मामले सामने आए हैं.

31 वर्षीय मैक्सवेल ने कहा, 'आपको आईपीएल पर इंतजार करना होगा, अन्य लोगों के फैसले का इंतजार करना होगा कि यात्रा और आइसोलेशन समय और अन्य चीजों के बारे में आप क्या कर सकते हो और क्या नहीं. अगर सब कुछ सही रहता है तो मुझे इसके लिए नहीं जाने का कोई कारण नहीं दिखता है.'

मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोटे स्तर का वर्ल्ड कप मानते हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी चुनौती मिलती है.

Glenn Maxwell, IPL
ग्लेन मैक्सवेल

उन्होंने कहा, 'विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर काफी रोमांच मिलता है, इसमें वर्ल्ड कप की तरह दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं, लेकिन छोटे स्तर पर. अगर सब सही हुआ तो मैं इसके लिए उपलब्ध रहना पसंद करूंगा.'

यह ऑलराउंडर इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम का हिस्सा है. उन्होंने पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं के कारण ब्रेक लिया था. मैक्सवेल ने कहा कि वह हालांकि राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर के संपर्क में रहे.

उन्होंने कहा, 'साल के इस समय घर पर रहना थोड़ा लग्जरी की तरह था. मैंने समय का लुत्फ उठाया, दिमागी और शारीरिक रूप से तरोताजा हुआ.'

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है और आईपीएल-13 होता है तो उनके पास वहां न जाने का कोई कारण नहीं है.

आईसीसी ने इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है और इसने आईपीएल के आयोजन के लिए रास्ते खोल दिए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से बीसीसीआई के लिए सितंबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है.

Glenn Maxwell, IPL
आईपीएल

बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से लीग को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने की अनुमति मांगी है, जहां क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों की तुलना में अभी तक कोविड-19 के कम मामले सामने आए हैं.

31 वर्षीय मैक्सवेल ने कहा, 'आपको आईपीएल पर इंतजार करना होगा, अन्य लोगों के फैसले का इंतजार करना होगा कि यात्रा और आइसोलेशन समय और अन्य चीजों के बारे में आप क्या कर सकते हो और क्या नहीं. अगर सब कुछ सही रहता है तो मुझे इसके लिए नहीं जाने का कोई कारण नहीं दिखता है.'

मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोटे स्तर का वर्ल्ड कप मानते हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी चुनौती मिलती है.

Glenn Maxwell, IPL
ग्लेन मैक्सवेल

उन्होंने कहा, 'विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर काफी रोमांच मिलता है, इसमें वर्ल्ड कप की तरह दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं, लेकिन छोटे स्तर पर. अगर सब सही हुआ तो मैं इसके लिए उपलब्ध रहना पसंद करूंगा.'

यह ऑलराउंडर इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम का हिस्सा है. उन्होंने पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं के कारण ब्रेक लिया था. मैक्सवेल ने कहा कि वह हालांकि राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर के संपर्क में रहे.

उन्होंने कहा, 'साल के इस समय घर पर रहना थोड़ा लग्जरी की तरह था. मैंने समय का लुत्फ उठाया, दिमागी और शारीरिक रूप से तरोताजा हुआ.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.