शारजाह: विकेटकीपर संजू सैमसन को बखूबी पता है कि पावर हिटिंग के साथ शॉटस में विविधता भी जरूरी है और उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से मिले ब्रेक के दौरान उन्होंने इन पहलुओं पर काफी मेहनत की.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए सैमसन ने 32 गेंद में नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने मैच के बाद कहा, "इस पीढी में शॉटस में विविधता बेहद जरूरी है. मुझे पांच महीने का समय मिला तो मैंने ब्रेक में उस पर काफी काम किया."
सैमसन ने कहा, "मैंने अपनी फिटनेस, खुराक और ट्रेनिंग पर बहुत मेहनत की. इसके अलावा दमखम पर भी काम किया क्योंकि मेरे खेल में इसकी अहम भूमिका है."
मैन ऑफ द मैच चुने गए सैमसन ने कहा, "मेरा काम शत प्रतिशत योगदान देना है. हर गेंद को पीटने का लक्ष्य होना जरूरी है."
जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा के रहते हुए रॉयल्स के पास विकेटकीपरों की कमी नहीं है और सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ दो स्टम्पिंग के अलावा दो कैच भी लिए. इसके बावजूद वह हर भूमिका में खुश हैं.
उन्होंने कहा, "हर किसी को विकेटकीपिंग पसंद है लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है. हम अपने प्रशंसकों को खुश करके खुश हैं."
इसके अलावा कप्तान स्टिव स्मिथ ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि वो हर गेंद पर छक्का जड़ना चाहता है. मैंने उसे अधिक से अधिक स्ट्राइक दी. इससे उसका मनोबल बढ़ेगा. उम्मीद है कि वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा.'
उन्होंने जोस बटलर की वापसी पर बैटिंग ऑर्डर के बारे में कहा, 'मैं नहीं जानता कि जब जोस सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होगा तो मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. जोस जैसे बल्लेबाज से सलामी बल्लेबाज की जगह लेना मुश्किल है.'