ETV Bharat / sports

बार-बार वही गलतियां दोहरा रहे हैं , मैच जीतने के लिए कैच लपकने होंगे : धोनी - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब क्षेत्ररक्षरण किया और अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान दिए. शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया. जवाब में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

MS Dhoni
MS Dhoni
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:59 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 2:39 AM IST

दुबई : मौजूदा सत्र में लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार-बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते.

MS Dhoni
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को आईपीएल-13 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को सात रनों से हरा दिया. इस मैच में धोनी अंत तक खड़े रहे लेकिन नाबाद 47 रन बनाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए वो भी तब जब आखिरी ओवर एक युवा गेंदबाज अनुभवहीन अब्दुल समद के पास था. मैच के बाद धोनी ने कहा कि वह गेंद को बल्ले के बीचों-बीच नहीं ले पा रहे थे. इस बीच धोनी को थकान के कारण काफी परेशान होते हुए भी देखा गया.

MSD and Jadeja
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

धोनी ने कहा, "मैं काफी गेंदों को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था, शायद गेंद को ज्यादा जोर से मारने की कोशिश कर रहा था. मैदान को देखते हुए यह दिमाग में चल रहा था." अपनी तबीयत को लेकर धोनी ने कहा, "मैं ठीक हूं. इस तरह की परिस्थितियों में गला सूखता है."

चेन्नई ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद वह लगातार तीन मैच हार गई है और यह 2014 के बाद से पहली बार हुआ है कि चेन्नई लगातार तीन मैच हारी है.

CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

इस पर धोनी ने कहा, "काफी पहले हम लगातार तीन मैच हारे थे. हमें कैच पकड़ने होंगे, नो गेंद नहीं फेंकनी होंगी। कई बार हम ज्यादा ढीले हो जाते हैं. हमारे दो ओवर अच्छे गए लेकिन कुल मिलाकर हम कुछ और बेहतर कर सकते थे. कोई भी कैच छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन इस स्तर पर आपको देखना होगा कि इस तरह के कैच लिए जाएं. अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था.''

दुबई : मौजूदा सत्र में लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार-बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते.

MS Dhoni
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को आईपीएल-13 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को सात रनों से हरा दिया. इस मैच में धोनी अंत तक खड़े रहे लेकिन नाबाद 47 रन बनाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए वो भी तब जब आखिरी ओवर एक युवा गेंदबाज अनुभवहीन अब्दुल समद के पास था. मैच के बाद धोनी ने कहा कि वह गेंद को बल्ले के बीचों-बीच नहीं ले पा रहे थे. इस बीच धोनी को थकान के कारण काफी परेशान होते हुए भी देखा गया.

MSD and Jadeja
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

धोनी ने कहा, "मैं काफी गेंदों को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था, शायद गेंद को ज्यादा जोर से मारने की कोशिश कर रहा था. मैदान को देखते हुए यह दिमाग में चल रहा था." अपनी तबीयत को लेकर धोनी ने कहा, "मैं ठीक हूं. इस तरह की परिस्थितियों में गला सूखता है."

चेन्नई ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद वह लगातार तीन मैच हार गई है और यह 2014 के बाद से पहली बार हुआ है कि चेन्नई लगातार तीन मैच हारी है.

CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

इस पर धोनी ने कहा, "काफी पहले हम लगातार तीन मैच हारे थे. हमें कैच पकड़ने होंगे, नो गेंद नहीं फेंकनी होंगी। कई बार हम ज्यादा ढीले हो जाते हैं. हमारे दो ओवर अच्छे गए लेकिन कुल मिलाकर हम कुछ और बेहतर कर सकते थे. कोई भी कैच छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन इस स्तर पर आपको देखना होगा कि इस तरह के कैच लिए जाएं. अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था.''

Last Updated : Oct 3, 2020, 2:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.