हैदराबाद : प्रियम गर्ग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी 26 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. प्रियम और अभिषेक शर्मा (31) ने पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक योग दिया.
-
19-year old Priyam Garg is adjudged Man of the Match for his knock of 51* off 26 deliveries.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
First of many to come. Way to go, young lad 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/I07kg3RHq7
">19-year old Priyam Garg is adjudged Man of the Match for his knock of 51* off 26 deliveries.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
First of many to come. Way to go, young lad 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/I07kg3RHq719-year old Priyam Garg is adjudged Man of the Match for his knock of 51* off 26 deliveries.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
First of many to come. Way to go, young lad 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/I07kg3RHq7
आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले भारत के जूनियर विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा, ''ये बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. मैने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. सबसे अच्छी बात ये है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया.''
उन्होंने कहा, ''मैने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है तो उसके साथ खेलना आसान था. फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी. मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ़ गया है.''
वहीं मैच के दौरान सनराइजर्स हैदाराबाद के दो युवा खिलाड़ियों-अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 77 रनों की साझेदारी कर एक रोचक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये जोड़ी आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.
प्रियम और अभिषेक दोनों की आयु को मिला दिया जाए तो ये 39 साल 335 दिन होती है और संयुक्त रूप से वह सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई.
प्रियम और अभिषेक की जोड़ी से पहले ये रिकार्ड ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने कुल उम्र 40 साल 39 दिनों में हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों की साझेदारी की थी.