हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपना अपने 14वें सीजन की ओर बढ़ रहा है, ये वो लीग है जिसने कई क्रिकेटर्स की जिंदगी बना दी है. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल की ही देन है. हालांकि कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि आईपीएल के जरिए किसी खिलाड़ी की क्षमताओं को जज नहीं करना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा ने कहा है कि घरेलू क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल को देख कर राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों को चुना जाता है. ओझा ने 113 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1554 रन बनाए हैं.
ओझा का मानना है कि आईपीएल से टी-20 टीम के लिए सेलेक्शन किया जा सकता है, टेस्ट और वनडे में आईपीएल के जरिए सेलेक्शन नहीं होना चाहिए.
ओझा ने कहा, "अगर आप घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और रन बनाते हैं लोग उस पर ध्यान नहीं देते. आईपीएल में अगर आप दो मैच अच्छे खेलते हो तो आपका सेलेक्शन टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में हो जाता है."
यह भी पढ़ें- पिंक बॉल टेस्ट को लेकर परेशान इशांत, कहा- सत्र दर सत्र बदल सकता है खेल
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आईपीएल टी-20 टीम में सेलेक्शन कर सकते हैं न की वनडे और टेस्ट में. क्यों प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना है? क्यों इतना समय बिताना है? क्योंकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट शरीर, अनुशासन और फिटनेस के लिए अच्छा है."