ETV Bharat / sports

पता था स्लो गेंद से फायदा नहीं होगा, इसलिए यार्कर पर काम किया: हर्षल पटेल - मुंबई इंडियंस

मैच के बाद हर्षल पटेल ने कहा, "जब हम पहले कैंप के लिए इकट्ठे हुए वहां मुझे बताया गया कि मुझे डेथ ओवरों में कम से कम दो ओवर डालने होंगे."

I knew slowers would not be much of a help says Harshal Patel
I knew slowers would not be much of a help says Harshal Patel
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 3:00 PM IST

चेन्नई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के तेंज गेंदबाज हर्षल पटेल का कहना है कि उन्हें पता था कि अकेले स्लो गेंद से मदद नहीं मिलेगी, इसलिए उन्होंने यार्कर पर काम किया.

हर्षल ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल के पहले मुकाबले में 27 रन देकर पांच विकेट झटके थे.

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

हर्षल ने कहा, "जब हम पहले कैंप के लिए इकट्ठे हुए वहां मुझे बताया गया कि मुझे डेथ ओवरों में कम से कम दो ओवर डालने होंगे."

उन्होंने कहा, "इससे मुझे स्पष्टता मिली और मैंने अपने कौशल पर काम करना शुरू किया तथा बल्लेबाज के खिलाफ रणनीति बनाने पर काम किया."

हर्षल ने कहा, "धीमी गेंद मेरी बड़ी ताकत है लेकिन यार्कर ऐसा है जिस पर मैंने काम किया. अगर आप डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हैं तो आपको यार्कर पर काम करने की जरूरत है. आप सिर्फ लेंग्थ और धीमी गेंद नहीं फेक सकते."

उन्होंने कहा, "यार्कर ऐसा है जिस पर मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं लेकिन मैं मैच में इसे इस्तेमाल करने पर भरोसे में नहीं था."

चेन्नई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के तेंज गेंदबाज हर्षल पटेल का कहना है कि उन्हें पता था कि अकेले स्लो गेंद से मदद नहीं मिलेगी, इसलिए उन्होंने यार्कर पर काम किया.

हर्षल ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल के पहले मुकाबले में 27 रन देकर पांच विकेट झटके थे.

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

हर्षल ने कहा, "जब हम पहले कैंप के लिए इकट्ठे हुए वहां मुझे बताया गया कि मुझे डेथ ओवरों में कम से कम दो ओवर डालने होंगे."

उन्होंने कहा, "इससे मुझे स्पष्टता मिली और मैंने अपने कौशल पर काम करना शुरू किया तथा बल्लेबाज के खिलाफ रणनीति बनाने पर काम किया."

हर्षल ने कहा, "धीमी गेंद मेरी बड़ी ताकत है लेकिन यार्कर ऐसा है जिस पर मैंने काम किया. अगर आप डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हैं तो आपको यार्कर पर काम करने की जरूरत है. आप सिर्फ लेंग्थ और धीमी गेंद नहीं फेक सकते."

उन्होंने कहा, "यार्कर ऐसा है जिस पर मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं लेकिन मैं मैच में इसे इस्तेमाल करने पर भरोसे में नहीं था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.