ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले सूर्यकुमार ने कहा, 'मुझे पता था कि आर्चर मुझ पर शॉर्ट बॉल आजमाएंगे' - england vs india

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तो मेरा प्लान वास्तव में स्पष्ट था. मैंने उसे (आर्चर) आईपीएल के पिछले 2-3 सत्रों में भी देखा है. मैंने उसकी सभी वेरिएशन को देखा है. इसलिए जब भी कोई नया बल्लेबाज आता है तो उसकी क्या योजनाएं होती हैं ये मैं समझ गया था."

'I knew Archer would bowl short at me' Suryakumar Yadav after his 6 off debut ball
'I knew Archer would bowl short at me' Suryakumar Yadav after his 6 off debut ball
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 12:45 PM IST

अहमदाबाद: ज्यादातर कमेंटेटर इस बात से सहमत होंगे कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही गेंद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सही अंजाम दिया क्योंकि उन्होंने जोफ्रा आर्चर को पहली ही गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर छक्का लगाकर अपनी एंट्री खास बनाई.

सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर भारत को 185 रनों का लक्ष्य देने में मदद की. जिसके बाद टीम इंडिया, इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर ला सकी और 8 रन से चौथा मुकाबला जीत सकी.

सूर्यकुमार यादव

चौथे टी-20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तो मेरा प्लान वास्तव में स्पष्ट था. मैंने उसे (आर्चर) आईपीएल के पिछले 2-3 सत्रों में भी देखा है. मैंने उसकी सभी वेरिएशन को देखा है. इसलिए जब भी कोई नया बल्लेबाज आता है तो उसकी क्या योजनाएं होती हैं ये मैं समझ गया था, और जाहिर है कि जब मैं बल्लेबाजी करने आता हूं तो मेरी योजनाएं भी होती हैं और ये मेरे लिए भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का शानदार मौका था. मुझे पता था कि वो मुझ पर थोड़ी शॉर्ट गेंद आजमाएगा. इसलिए मैं वास्तव में उस पर अमल करना चाहता था, और जिस तरह से चीजें हुई उससे मैं खुश हूं."

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

डेब्यू को लेकर यादव ने कहा, "मुझे थोड़ी बेचैनी हो रही थी और मुझे वास्तव में खुशी हुई जब मुझे पता चला कि मैं तीसरे नंबर पर खेल रहा हूं और बल्लेबाजी कर रहा हूं. इसलिए मुझे पता था कि मैंने पहले जो किया था, बस उसी प्रक्रिया का पालन करना हैं. मैंने समान परिस्थितियों में एक ही नंबर पर बल्लेबाजी की है. इसलिए मुझे वास्तव में स्थिति अच्छी तरह से पता थी, और मैं वही चीजें करना चाहता था जो मैं आज तक करता आ रहा हूं, और मैंने कुछ भी अलग नहीं किया.”

अब इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला सीरीज डिसाइडर होगा.

अहमदाबाद: ज्यादातर कमेंटेटर इस बात से सहमत होंगे कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही गेंद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सही अंजाम दिया क्योंकि उन्होंने जोफ्रा आर्चर को पहली ही गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर छक्का लगाकर अपनी एंट्री खास बनाई.

सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर भारत को 185 रनों का लक्ष्य देने में मदद की. जिसके बाद टीम इंडिया, इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर ला सकी और 8 रन से चौथा मुकाबला जीत सकी.

सूर्यकुमार यादव

चौथे टी-20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तो मेरा प्लान वास्तव में स्पष्ट था. मैंने उसे (आर्चर) आईपीएल के पिछले 2-3 सत्रों में भी देखा है. मैंने उसकी सभी वेरिएशन को देखा है. इसलिए जब भी कोई नया बल्लेबाज आता है तो उसकी क्या योजनाएं होती हैं ये मैं समझ गया था, और जाहिर है कि जब मैं बल्लेबाजी करने आता हूं तो मेरी योजनाएं भी होती हैं और ये मेरे लिए भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का शानदार मौका था. मुझे पता था कि वो मुझ पर थोड़ी शॉर्ट गेंद आजमाएगा. इसलिए मैं वास्तव में उस पर अमल करना चाहता था, और जिस तरह से चीजें हुई उससे मैं खुश हूं."

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

डेब्यू को लेकर यादव ने कहा, "मुझे थोड़ी बेचैनी हो रही थी और मुझे वास्तव में खुशी हुई जब मुझे पता चला कि मैं तीसरे नंबर पर खेल रहा हूं और बल्लेबाजी कर रहा हूं. इसलिए मुझे पता था कि मैंने पहले जो किया था, बस उसी प्रक्रिया का पालन करना हैं. मैंने समान परिस्थितियों में एक ही नंबर पर बल्लेबाजी की है. इसलिए मुझे वास्तव में स्थिति अच्छी तरह से पता थी, और मैं वही चीजें करना चाहता था जो मैं आज तक करता आ रहा हूं, और मैंने कुछ भी अलग नहीं किया.”

अब इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला सीरीज डिसाइडर होगा.

Last Updated : Mar 19, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.