ETV Bharat / sports

एंडरसन के साथ खेलने से रोंगटे खड़े हो जाते हैं : करन

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े जेम्स एंडरसन के साथ खेलने से उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Sam Curran and Anderson
Sam Curran and Anderson
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:46 PM IST

साउथैम्पटन : इंग्लैंड की ओर से अपना 155वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस उपलब्धि से महज आठ विकेट दूर है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज शान मसूद और कप्तान अजहर अली को आउट कर टेस्ट में 592 विकेट पूरे किए.

james  Anderson
जेम्स एंडरसन का करियर

इस सीरीज के पहले टेस्ट में वो सिर्फ एक विकेट ले सके थे जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि 38 साल के एंडरसन संन्यास के बारे में सोच सकते है. करन ने टीम के इस सीनियर खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि 'उन्होंने सबको गलत साबित किया' और वो इसी मैच में 600 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं.

करन ने एक वेबसाइट से कहा, ''जब लोग ऐसी बातें कर रहे थे तो मैं काफी आश्चर्यचकित था. उनके विकेट और आंकड़े प्रदर्शन की गवाही देते हैं.'' उन्होंने कहा, ''वो स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. उनसे सीखना और कोशिश करना काफी शानदार है.''

Sam Curran
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन

टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किए गए करन ने कहा, ''कौन जानता है शायद वो 600 (विकेट) का आंकड़ा इसी मैच में छू ले.'' बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में करन ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 111 गेंद में 60 रन बनाने वाले आबिद अली को पवेलियन भेजा.

साउथैम्पटन : इंग्लैंड की ओर से अपना 155वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस उपलब्धि से महज आठ विकेट दूर है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज शान मसूद और कप्तान अजहर अली को आउट कर टेस्ट में 592 विकेट पूरे किए.

james  Anderson
जेम्स एंडरसन का करियर

इस सीरीज के पहले टेस्ट में वो सिर्फ एक विकेट ले सके थे जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि 38 साल के एंडरसन संन्यास के बारे में सोच सकते है. करन ने टीम के इस सीनियर खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि 'उन्होंने सबको गलत साबित किया' और वो इसी मैच में 600 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं.

करन ने एक वेबसाइट से कहा, ''जब लोग ऐसी बातें कर रहे थे तो मैं काफी आश्चर्यचकित था. उनके विकेट और आंकड़े प्रदर्शन की गवाही देते हैं.'' उन्होंने कहा, ''वो स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. उनसे सीखना और कोशिश करना काफी शानदार है.''

Sam Curran
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन

टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किए गए करन ने कहा, ''कौन जानता है शायद वो 600 (विकेट) का आंकड़ा इसी मैच में छू ले.'' बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में करन ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 111 गेंद में 60 रन बनाने वाले आबिद अली को पवेलियन भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.