साउथैम्पटन : इंग्लैंड की ओर से अपना 155वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस उपलब्धि से महज आठ विकेट दूर है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज शान मसूद और कप्तान अजहर अली को आउट कर टेस्ट में 592 विकेट पूरे किए.
![james Anderson](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8417593_anderson-s.jpg)
इस सीरीज के पहले टेस्ट में वो सिर्फ एक विकेट ले सके थे जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि 38 साल के एंडरसन संन्यास के बारे में सोच सकते है. करन ने टीम के इस सीनियर खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि 'उन्होंने सबको गलत साबित किया' और वो इसी मैच में 600 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं.
करन ने एक वेबसाइट से कहा, ''जब लोग ऐसी बातें कर रहे थे तो मैं काफी आश्चर्यचकित था. उनके विकेट और आंकड़े प्रदर्शन की गवाही देते हैं.'' उन्होंने कहा, ''वो स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. उनसे सीखना और कोशिश करना काफी शानदार है.''
![Sam Curran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8417593_sam-curran.jpg)
टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किए गए करन ने कहा, ''कौन जानता है शायद वो 600 (विकेट) का आंकड़ा इसी मैच में छू ले.'' बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में करन ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 111 गेंद में 60 रन बनाने वाले आबिद अली को पवेलियन भेजा.