किंगस्टन : वेस्टइंडीज के कोच फ्लायड रीफर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम के 87 रन तक सात विकेट गंवाने पर बल्लेबाजी के प्रति निराशा व्यक्त की.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 16 रन देकर छह विकेट के घातक शुरूआती स्पैल से वेस्टइंडीज की टीम स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट गंवा बैठी.
यह भी पढ़े- मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी की गर्दन पर लगी गेंद, बुलानी पड़ी एंबुलेंस
उन्होंने कहा, 'आज का दिन काफी कठिन रहा, हमने जब शुरूआत की तो हमारा लक्ष्य भारत को जल्दी आउट करना था. हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की थी, हमने भारत को तीन रन प्रति ओवर तक रखने के हिसाब से अच्छा किया.'