लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कोविड-19 टेस्ट करवाया था. जिसके बाद उनके टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें कोरोना हुआ तो पहले दो-तीन उनके लिए काफी मुश्किल थे, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. अफरीदी ने कहा था कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखते हुए इस बात की जानकारी दी थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फेसबुक पर किया वीडियो अपलोड
अफरीदी ने फेसबुक पर एक वीडियो में कहा, "मैं इस वीडियो को बनाना चाहता था, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मैं सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ सुन रहा हूं. पहले दो-तीन दिन मेरे लिए वास्तव में कठिन थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मेरी स्थिति में सुधार हुआ है."
उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ी मुश्किल बात ये है कि मैं अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हूं और उन्हें गले नहीं लगा पाता हूं. मुझे अपने बच्चों की याद आती है, लेकिन अपने आसपास दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतना और दूरी बनाए रखना मेरे लिए महत्वपूर्ण है."
उन्होंने कहा, "इससे घबराने की जरूरत नहीं है. जब तक आप स्वयं किसी बीमारी से नहीं लड़ते, तब तक आप उसे हरा नहीं सकते. ये दिन मेरे लिए भी कठिन थे."
कोरोना मसीहा बन काम कर रहे थे अफ्रीदी
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अफ्रीदी पाकिस्तान में लोगों की मदद कर रहे थे वो लोगों को राशन और जरूरत का सामान पहुचाने में मदद कर रहे थे जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ी और टेस्ट करवाने पर वो कोरोना पॉजिटीव पाए गए.