इंदौर: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में दो महत्वपूर्ण विकेट लेने के बाद भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का कहना है कि वे सफेद और लाल गेंद दोनों के साथ आत्मविश्वास हासिल कर रहे है ताकि वे जल्द ही टेस्ट टीम का हिस्सा बन सके.
इस मैच में उन्होंने डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. सैनी ने चार ओवर में केवल 18 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इसी के साथ उनके साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी छाप छोड़ी और तीन विकेट झटके.
टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के कारण ही श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में महज 142 रन ही बना सकी. भारत ने इस लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया.
![INDvsSL, Indian Cricket team , Navdeep Saini, Shardul thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5634877_enr_tj9u0aeytss.jpg)
इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीतने के बाद के बाद नवदीप सैनी ने कहा, मैं सफेद और लाल दोनों गेंद की क्रिकेट में आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने टी-20 में डेब्यू किया था तो मैं कोशिश करता था तेज गेंद डालूं लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि इंटरनेशनल मुकाबलों में स्लोवर गेंद काफी उपयोगी साबित होती है.'
![INDvsSL, Indian Cricket team , Navdeep Saini, Shardul thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5634877_5634244_ap20007547338073.jpeg)
मैच के बारे में बात करते हुए सैनी ने कहा, 'मैंने अच्छे से प्रैक्टिस की थी और यही वजह है कि मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करने मैदान पर उतरा. इसी वजह से मैं अपनी गेंदबाजी में विविधता ला पाया.'
सैनी ने ये भी कहा, 'यॉर्कर गेंद पर दनुष्का गुणाथिलिका को आउट करके मैं बहुत ज्यादा खुश था.'
आपको बता दें कि सैनी ने अबतक कुल आठ टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे मैच खेला है.