ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के हरफनमौला क्रिकेटर जिम्मी नीशम को क्रिकेट के साथ साथ उनके मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में जबकि कोरोनावायरस के कारण पूरा विश्व लॉकडाउन है तो नीशम का मानना है कि हास्य कुछ ऐसा जिससे कि इस मुश्किल समय से पार पाया जा सकता है.
नीशम ने कहा, " मुझे लगता है कि यही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. हम जिस खेल को खेलते हैं और जिस तरह का मेरा करियर रहा है और उसमें कई उतार चढ़ाव होते हैं. ऐसे में आपको उसका अच्छा और मजेदार पक्ष देखना चाहिए, नहीं तो आप अंधेरों में चले जाएंगे."
उन्होंने कहा, "मुझे मुश्किल परिस्थितियों में जीने की आदत है और यह भी उनमें से एक है. ऐसी चीजें आखिर में गुजर जाती हैं और हमें मुस्कराते और हंसते हुए रहना चाहिए. जब हम इन परिस्थितियों से बाहर निकलेंगे, तब हम सभी अच्छी स्थिति में होंगे."
न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज का पहला मैच खाली स्टेडियम में खेला था और इसके बाद जब नीशम घर पहुंचे तो कुछ दिनों में ही सबकुछ बदल गया था.
न्यूजीलैंड के आलराउंडर ने कहा, " वनडे सीरीज के लिए हम सिडनी में थे और जो कुछ हो रहा था उसे लेकर हम हवाई अड्डे पर मजाक कर रहे थे, लेकिन छह-सात दिनों में ही जो कुछ हुआ, वह अविश्वसनीय था."