ETV Bharat / sports

खेल रत्न के लिए नामांकित होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : रोहित - अर्जुन पुरस्कार

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने इस साल खेल रत्न के लिए नामांकित किया है. रोहित ने रविवार को इसके लिए बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है.

India white-ball vice-captain Rohit Sharma
India white-ball vice-captain Rohit Sharma
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:48 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 'खेल रत्न' पुरस्कार के लिए सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश की है. रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है. भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम का भी अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है.

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर की

बीसीसीआई ने रोहित को एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें रोहित ने कहा, "मैं राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित होने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं बीसीसीआई, मेरी टीम के सभी साथी, स्पोर्ट स्टाफ, प्रशंसकों और मेरे परिवार का मेरे साथ देने के लिए शुक्रगुजार हूं."

बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला वर्ग में हरफनमौला दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है जो पिछले तीन साल से वनडे और टी20 दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "भारतीय सरकार के खेल मंत्रालय ने एक जनवरी, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2019 तक के कार्यकाल के लिए आवेदन मांगे थे." बयान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "हमने इन नामों को चुनने से पहले काफी सारा डाटा देखा और कई पैमानों को लेकर चर्चा की. रोहित ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई सारे बेंचमार्क तय किए हैं और वो सब हासिल किया है जो कई सारे खिलाड़ी नहीं कर पाए. हमें लगता है कि वो खेल रत्न पाने के हकदार हैं."

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 'खेल रत्न' पुरस्कार के लिए सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश की है. रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है. भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम का भी अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है.

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर की

बीसीसीआई ने रोहित को एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें रोहित ने कहा, "मैं राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित होने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं बीसीसीआई, मेरी टीम के सभी साथी, स्पोर्ट स्टाफ, प्रशंसकों और मेरे परिवार का मेरे साथ देने के लिए शुक्रगुजार हूं."

बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला वर्ग में हरफनमौला दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है जो पिछले तीन साल से वनडे और टी20 दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "भारतीय सरकार के खेल मंत्रालय ने एक जनवरी, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2019 तक के कार्यकाल के लिए आवेदन मांगे थे." बयान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "हमने इन नामों को चुनने से पहले काफी सारा डाटा देखा और कई पैमानों को लेकर चर्चा की. रोहित ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई सारे बेंचमार्क तय किए हैं और वो सब हासिल किया है जो कई सारे खिलाड़ी नहीं कर पाए. हमें लगता है कि वो खेल रत्न पाने के हकदार हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.