ETV Bharat / sports

होबार्ट हरीकैंस ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ किया करार - होबार्ट हरीकैंस

बीबीएल के आगामी सत्र में पीटर हैंड्सकॉम्ब होबार्ट हरीकैंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

peter handscomb
peter handscomb
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:20 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पीटर हैड्सकॉम्ब बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरीकैंस का टीम के साथ जुड़े गए है. होबार्ट हरीकैंस की टीम ने हैड्सकॉम्ब के साथ पूरे दो सालों का करार किया है. बताते चले कि होबार्ट हरीकैंस ने पीटर हैड्सकॉम्ब को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बैली के स्थान पर टीम में शामिल किया है. जॉर्ज बैली ने 2019-20 के बीबीएल सत्र के बाद अपने संन्यास का एलान कर दिया था.

peter handscomb
पीटर हैंड्सकॉम्ब

हरीकैंस से जुड़ने के बाद हैड्सकॉम्ब ने अपने बयान में कहा, ''मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात की हौ जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं. इसलिए मैं टीम के साथ जुड़ने और उन खिलाड़ियों के साथ खेलने को तैयार हूं.''

29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ''मैं एक शानदार मैदान पर, बेहतरीन विकेट पर संभवत: शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं. मैं होबार्ट के साथ जुड़ने और अपने आप को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.''

वहीं होबार्ट हरीकैंस के महानिदेशक स्कॉट बार्नेस ने कहा, ''इस बात से हम खुश हैं कि हैड्सकॉम्ब हमारे साथ आ रहे हैं. इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो पहली बार हरीकैंस के साथ खेलेंगे और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि युवा और अनुबव का मिश्रण हमें फाइनल तक ले जाएगा.''

hobart hurricances
होबार्ट हरीकैंस

पीटर हैड्सकॉम्ब इससे पहले बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने बीबीएल में अभी तक कुल 51 मैच खेले हैं और उस दौरान उनके बल्ले से 121.22 के स्ट्राइक रेट के साथ 834 रन देखने को मिलें हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम पर एक शतक और चार अर्धशतक भी दर्ज है.

बीबीएल के दसवें सत्र का आयोजन 3 दिसंबर से देखने को मिलेगा.

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पीटर हैड्सकॉम्ब बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरीकैंस का टीम के साथ जुड़े गए है. होबार्ट हरीकैंस की टीम ने हैड्सकॉम्ब के साथ पूरे दो सालों का करार किया है. बताते चले कि होबार्ट हरीकैंस ने पीटर हैड्सकॉम्ब को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बैली के स्थान पर टीम में शामिल किया है. जॉर्ज बैली ने 2019-20 के बीबीएल सत्र के बाद अपने संन्यास का एलान कर दिया था.

peter handscomb
पीटर हैंड्सकॉम्ब

हरीकैंस से जुड़ने के बाद हैड्सकॉम्ब ने अपने बयान में कहा, ''मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात की हौ जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं. इसलिए मैं टीम के साथ जुड़ने और उन खिलाड़ियों के साथ खेलने को तैयार हूं.''

29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ''मैं एक शानदार मैदान पर, बेहतरीन विकेट पर संभवत: शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं. मैं होबार्ट के साथ जुड़ने और अपने आप को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.''

वहीं होबार्ट हरीकैंस के महानिदेशक स्कॉट बार्नेस ने कहा, ''इस बात से हम खुश हैं कि हैड्सकॉम्ब हमारे साथ आ रहे हैं. इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो पहली बार हरीकैंस के साथ खेलेंगे और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि युवा और अनुबव का मिश्रण हमें फाइनल तक ले जाएगा.''

hobart hurricances
होबार्ट हरीकैंस

पीटर हैड्सकॉम्ब इससे पहले बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने बीबीएल में अभी तक कुल 51 मैच खेले हैं और उस दौरान उनके बल्ले से 121.22 के स्ट्राइक रेट के साथ 834 रन देखने को मिलें हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम पर एक शतक और चार अर्धशतक भी दर्ज है.

बीबीएल के दसवें सत्र का आयोजन 3 दिसंबर से देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.