हैदराबाद : विश्व की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल ने दस्तक दे दी है. इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरु होने वाला है. टी20 क्रिकेट का यह सबसे बड़ा त्योहार अपने चकाचौंध, बडे़ बडे़ खिलाड़ी और उनके द्वारा मैदान पर मचाये जाने वाले धमाल के लिए जाना जाता है.
वैसे तो आईपीएल का हर मैच ही रोमांचक होता है लेकिन कुछ चुनिंदा मुकाबले धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से बेहद खास हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ यादगार मुकाबलों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनमें बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और लगातार चौकों छक्कों की बारिश कर विरोधी टीम के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा.
चलिए जानते हैं उन टॉप 5 महामुकाबलों के बारे में -:
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स इंडिया - कौन भूल सकता है 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिस गेल के बल्ले से हुई रनों की बौछार को. सबसे बड़ा व्यक्तिगत टी20 स्कोर (175*), सबसे तेज शतक (30 गेंदों में), सबसे ज्यादा व्यक्तिगत छक्के (17) और ना जाने कितने ही रिकॉर्ड इस ऐतिहासिक मैच में कायम हुए. पुणे के गेंदबाज (यूनिवर्स बॉस) क्रिस गेल के सामने नतमस्तक हो चुके थे और पूरे 20 ओवरों में उनको आउट करने में नाकाम रहे. इस मुकाबले में बैंगलोर ने 5 विकेट खोकर 263 रनों का कड़ा लक्ष्य पुणे वारियर्स इंडिया को दिया था. आरसीबी ने यह मैच 130 रनों से जीता था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
2.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लॉयन्स - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की सबसे ज्यादा पसंदीदा टीमों में से एक है और इसका कारण है इस टीम के बल्लेबाज. 2016 को गुजरात लॉयन्स के खिलाफ भी अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे आरसीबी के बल्लेबाजों का बल्ला खूब बोला था. इस मैच गेल नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (109 रन) और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (नाबाद 129 रन) ने मिलकर 229 रनों की पार्टनरशिप की थी. इस मैच में बैंगलोर ने मात्र 3 विकेट खोकर 248 रनों का टोटल खड़ा किया था, लेकिन 249 रन के टारगेट का पीछा कर रही गुजरात की टीम महज 104 रनों पर सिमट गई थी. -
3.चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- इन 11 सीजनों में आईपीएल की सबसे ज्यादा सफल मानी जाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए है, लेकिन 2010 के आईपीएल में इन्होंने राजस्थान के रॉयल्स को बल्ले से खूब धोया था. चेन्नई के मैदान में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने धमाकेदार 11 छक्कों के साथ127 रन बनाए थे. इस विशालकाय स्कोर में विजय का साथ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एल्बी मोर्कल ने 62 रनों से दिया. टारगेट का पीछा कर रही राजस्थान की टीम ने भी भरपूर कोशिश की लेकिन 20 ओवरों में 223 रन ही बना पाई और इतने बड़े टारगेट के बावजूद सिर्फ 23 रनों से हारी.
4.कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब - पिछले ही साल के आईपीएल में फिल्म स्टार शाहरुख खान की कोलकाता की टीम ने 2018 सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 246 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में किंग्स इलेवन ने 214 रन बनाए और पंजाब की टीम 31 रनों से यह मैच हार गई. इसमें विंडीज के ऑलराउंडर सुनील नारायण ने 75 रन और केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 रन की र्अधशतकीय पारी खेली थी, हालांकि अगली पारी में पंजाब की ओर से केएल राहुल ने भी नाकाफी 66 रन बनाए थे.
5.चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब- आईपीएल की सफलता का कारण उसका पहले ही साल में मिली शानदार शुरआत है. 2008 में सीजन के दूसरे ही मैच में सीएसके ने 240 का स्कोर बनाया और दुनिया भर में अपने फैंस बना लिए. इस स्कोर के लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज माइकल हसी ने सबसे ज्यादा नाबाद 116 रन बनाकर 9 छक्के लगाए और खूब वाहवाही बटोरी. जिसके बाद किंग्स ने भी हिम्मत नहीं हारी और तेजी से लक्ष्य का पीछा किया. लेकिन वह 20 ओवरों में 207 रन ही बना पाई और 33 रनों से यह रोमांचक मुकाबला हार गई.