जोहान्सबर्ग: रीजा हेंड्रिक्स शनिवार से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले 3टीसी सॉलिडॉरिटी कप में किंगफिशर्स टीम के कप्तान होंगे. वो हेनरिक क्लासेन की जगह लेंगे.
इससे पहले, सॉलिडॉरिटी कप में किंगफिशर्स टीम का नेतृत्व तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को करना था, लेकिन उनके परिवार में किसी सदस्य के निधन हो जाने के कारण रबाडा ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और फिर क्लासेन को टीम का कप्तान बनाया गया था.
-
📢 @reezahendricks is set to captain the @OUTsurance Kingfishers.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What do you reckon, can his side win the inaugural #SolidarityCup tomorrow?#3TCricket presented by @rainSouthAfrica. #RainStartsPlay pic.twitter.com/fZoOpRTAzy
">📢 @reezahendricks is set to captain the @OUTsurance Kingfishers.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 17, 2020
What do you reckon, can his side win the inaugural #SolidarityCup tomorrow?#3TCricket presented by @rainSouthAfrica. #RainStartsPlay pic.twitter.com/fZoOpRTAzy📢 @reezahendricks is set to captain the @OUTsurance Kingfishers.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 17, 2020
What do you reckon, can his side win the inaugural #SolidarityCup tomorrow?#3TCricket presented by @rainSouthAfrica. #RainStartsPlay pic.twitter.com/fZoOpRTAzy
कप्तान को बदलने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन करने का फैसला किया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपने एक बयान में कहा कि मूवमेंट को सपोर्ट करने को ध्यान में रखकर ही हेंड्रिक्स को कप्त़ान बनाया गया है.
सीएसए ने कहा,"ये फैसला आयोजकों द्वारा मान्यता दिए जाने और परिवर्तन के मामलों में बात चलने के महत्व को स्वीकार किया करने के बाद किया गया. साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की अपनी नीतियों और ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के रुख और समर्थन का नेतृत्व किया."
वहीं, काइटस टीम की कप्तानी क्विंटन डी कॉक जबकि ईगल्स टीम की कप्तानी अब्राहम डीविलियर्स करेंगे.