ETV Bharat / sports

जानिए कौन हैं BCCI के अंतरिम सीईओ हेमांग अमीन - Hemang Amin latest news

हेमांग अमीन के साथ कम कर चुके उनके साथ एक साथी ने बताया था कि अमीन काफी मेहनती हैं और बीसीसीआई उनके दिल के बेहद करीब है.

हेमांग अमीन
हेमांग अमीन
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:48 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. बोर्ड के कर्मचारियों को सोमवार को इसकी सूचना दी गई. बीसीसीआई को अगले दो महीनों में एक नया सीईओ मिलने की उम्मीद है.

अमीन के साथ कम कर चुके उनके साथ एक साथी ने बताया था कि अमीन एक मेहनती इंसान हैं और बीसीसीआई उनके दिल के बेहद करीब है. यहां पढ़िए नागपुर के हेमांग अमीन के बारे में-

हेमांग अमीन
हेमांग अमीन

बैकग्राउंड

  • 2010 में अमीन आईपीएल की ऑपरेशन्स टीम में थे और नवंबर 2015 में सुंदर रमन के सीओओ के पद छोड़ने के बाद वे आईपीएल के सीओओ बने थे.
  • वे हाल ही में बीसीसीआई के लिए असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस, कमर्शियल और इवेंट्स) थे. साथ ही उनको आईपीएल में मैनेजमेंट एंड इवेंट्स में अच्छे काम के कारण उनको पहचान मिली थी. वे सात साल से बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं.

अनुभव

  • चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर - आईपीएल- (जून 2010 से अबतक, 10 साल 2 महीने)
  • अंतरिम सीओओ - बीसीसीआई
  • चैंपियंस लीग टी20 का किया था आयोजन
  • विश्लेषक- ड्यूश बैंक- (जून 2008 से मई 2010, एक साल 11 महीने)
  • उप प्रबंधक - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड - (सितंबर 2006 से जून 2008 तक, 1 साल 10 महीने)
    आईपीएल ट्रॉफी
    आईपीएल ट्रॉफी

शिक्षा

  • इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (डिग्री- कंपनी सेक्रेटरी)
  • एमआईची स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एमबीए)
  • डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर कॉलेज ऑफ लॉ, नागपुर (एलएलबी)
  • नागपुर यूनिवर्सिटी (मास्टर्स डिग्री)
  • जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, नागपुर (बैचलर्स)
  • एचएससी - 12वीं- कॉमर्स
  • सरस्वती विद्यालय, नागपुर

स्किल्स

  • फाइनेंशियल एनालिसिस
  • फाइनेंशियल मॉडलिंग
  • कैपिटल मार्केट्स
  • इंडस्ट्री कॉलेज
  • इनवेस्टमेंट बैंकिंग
  • कॉरपोरेट फाइनेंस
  • इक्विटिस
  • डेरिवेटिव्स
  • वैल्यूएशन
  • फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
  • स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल प्लानिंग
    हेमांग अमीन
    हेमांग अमीन

इन भाषाओं का है ज्ञान

  • अंग्रेजी
  • गुजराती
  • हिंदी
  • मराठी

उपलब्धियां

हेमांग अनीम आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) थे. अब इस साल स्थगित हो चुके आईपीएल के लिए काम करने में व्यस्त हैं.

अमीन मेहनती होने के लिए जाने जाते हैं, उनके कारण 2019 आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी और वो पैसा पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए दान कर दिया गया था.

उन्होंने लीग का आयोजन आम चुनाव के बीच करवाया. सभी मैच बिना बाधा के खेले गए थे.

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. बोर्ड के कर्मचारियों को सोमवार को इसकी सूचना दी गई. बीसीसीआई को अगले दो महीनों में एक नया सीईओ मिलने की उम्मीद है.

अमीन के साथ कम कर चुके उनके साथ एक साथी ने बताया था कि अमीन एक मेहनती इंसान हैं और बीसीसीआई उनके दिल के बेहद करीब है. यहां पढ़िए नागपुर के हेमांग अमीन के बारे में-

हेमांग अमीन
हेमांग अमीन

बैकग्राउंड

  • 2010 में अमीन आईपीएल की ऑपरेशन्स टीम में थे और नवंबर 2015 में सुंदर रमन के सीओओ के पद छोड़ने के बाद वे आईपीएल के सीओओ बने थे.
  • वे हाल ही में बीसीसीआई के लिए असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस, कमर्शियल और इवेंट्स) थे. साथ ही उनको आईपीएल में मैनेजमेंट एंड इवेंट्स में अच्छे काम के कारण उनको पहचान मिली थी. वे सात साल से बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं.

अनुभव

  • चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर - आईपीएल- (जून 2010 से अबतक, 10 साल 2 महीने)
  • अंतरिम सीओओ - बीसीसीआई
  • चैंपियंस लीग टी20 का किया था आयोजन
  • विश्लेषक- ड्यूश बैंक- (जून 2008 से मई 2010, एक साल 11 महीने)
  • उप प्रबंधक - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड - (सितंबर 2006 से जून 2008 तक, 1 साल 10 महीने)
    आईपीएल ट्रॉफी
    आईपीएल ट्रॉफी

शिक्षा

  • इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (डिग्री- कंपनी सेक्रेटरी)
  • एमआईची स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एमबीए)
  • डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर कॉलेज ऑफ लॉ, नागपुर (एलएलबी)
  • नागपुर यूनिवर्सिटी (मास्टर्स डिग्री)
  • जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, नागपुर (बैचलर्स)
  • एचएससी - 12वीं- कॉमर्स
  • सरस्वती विद्यालय, नागपुर

स्किल्स

  • फाइनेंशियल एनालिसिस
  • फाइनेंशियल मॉडलिंग
  • कैपिटल मार्केट्स
  • इंडस्ट्री कॉलेज
  • इनवेस्टमेंट बैंकिंग
  • कॉरपोरेट फाइनेंस
  • इक्विटिस
  • डेरिवेटिव्स
  • वैल्यूएशन
  • फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
  • स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल प्लानिंग
    हेमांग अमीन
    हेमांग अमीन

इन भाषाओं का है ज्ञान

  • अंग्रेजी
  • गुजराती
  • हिंदी
  • मराठी

उपलब्धियां

हेमांग अनीम आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) थे. अब इस साल स्थगित हो चुके आईपीएल के लिए काम करने में व्यस्त हैं.

अमीन मेहनती होने के लिए जाने जाते हैं, उनके कारण 2019 आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी और वो पैसा पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए दान कर दिया गया था.

उन्होंने लीग का आयोजन आम चुनाव के बीच करवाया. सभी मैच बिना बाधा के खेले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.