सिडनी : पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में टेस्ट पदार्पण करने वाले लाबुशेन इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने बीते पांच मैचों में 896 रन बनाकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया.
![Former Australia skipper Mark Waugh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5664534_marnusx.jpg)
भारत के खिलाफ कर सकते हैं वनडे डेब्यू
एक अखबार ने मार्क वॉ के हवाले से लिखा है, "ये टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वो अपने टेस्ट फॉर्म को सीमित ओवरों में भी जारी रखेंगे. मुझे लगता है कि उन्हें शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करनी चाहिए."
लाबुशेन ने अभी तक वनडे क्रिकेट नहीं खेली है. वो भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से वनडे में पदार्पण कर सकते हैं.
मुझे लगता है कि वो अच्छा करेंगे
![Former Australia skipper Mark Waugh, INDvsAUS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5664534_ind-vs-ais.jpg)
उन्होंने कहा, "आप सोचिए, फिंच और वॉर्नर पारी की शुरुआत करें और स्मिथ तीसरे तथा लाबुशेन चौथे नंबर पर आएं. मुझे लगता है कि चार नंबर उनको भाएगा क्योंकि वो स्पिन को भी अच्छा खेल सकते हैं. वो स्वीप शॉट भी अच्छा लगाते हैं." 54 साल के मार्क वॉ ने माना कि भारतीय स्पिनर लाबुशेन की परीक्षा जरूर लेंगे.
हमारी कोशिश है कि हम बड़ी टीमों को उनके घर में टक्कर दें : फिंच
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "निश्चित तौर पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा उनकी परीक्षा जरूर लेंगे लेकिन टीम चाहती है कि एक इन फॉर्म बल्लेबाज भारत जाए. मुझे लगता है कि वो अच्छा करेंगे."