ETV Bharat / sports

सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि सभी का निरंतर प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा: अय्यर - राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक तीन स्थानों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा. दिल्ली का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करेंगे और फ्रेंचाइजी में अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस जैसे नए खिलाड़ी होंगे जो टीम के लाइनअप को मजबूती देंगे.

Delhi Capitals captain Shreyas Iyer
Delhi Capitals captain Shreyas Iyer
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:11 AM IST

हैदराबाद : दिल्ली की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन के जुड़ने से टीम में काफी गहराई आएगी. श्रेयस अय्यर ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बतौर कप्तान खुद का सबसे अहम टूर्नामेंट करार करते हुए कहा कि टीम के सभी साथियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि एक खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा.

अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. जबकि अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व किया.

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में अय्यर ने कहा, "क्रिकेट का हमारा ब्रांड आक्रामक और आवेशपूर्ण रहा है और इस तरह हम एक टीम के रूप में हैं. मुझे लगता है कि रहाणे और अश्विन के जुड़ने से हमारी टीम में गहराई का एहसास होता है और इससे विपक्षी टीम के खिलाफ रिकी और मुझे हमारे प्लेइंग इलेवन के साथ लचीला होने का विकल्प मिलता है." यह दोनों काफी जानकार हैं और आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. मेरे लिए एक कप्तान के तौर पर यह जरूरी है कि हम इन दोनों के अनुभवों का उपयोग करें.

Delhi Capitals captain Shreyas Iyer
अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के 13वें चरण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''चैम्पियन टीम बनने के लिये ‘पहेली के सारे हिस्सों को सही जगह लगाने’ की जरूरत होती है.'' अय्यर ने कहा, ''लेकिन आईपीएल लंबा टूर्नामेंट है और नतीजे ऊपर नीचे होते रहते हैं.''

उन्होंने कहा, ''पिछले सत्र में हमारे लिये एक चीज कारगर रही थी कि प्रत्येक मैच में अलग अलग खिलाड़ी मौकों पर आगे आये और हमारी सफलता में यह अहम था और इस साल भी यही महत्वपूर्ण होगा. सिर्फ एक खिलाड़ी के निरंतर प्रदर्शन से नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन मायने रखेगा.''

हैदराबाद : दिल्ली की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन के जुड़ने से टीम में काफी गहराई आएगी. श्रेयस अय्यर ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बतौर कप्तान खुद का सबसे अहम टूर्नामेंट करार करते हुए कहा कि टीम के सभी साथियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि एक खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा.

अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. जबकि अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व किया.

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में अय्यर ने कहा, "क्रिकेट का हमारा ब्रांड आक्रामक और आवेशपूर्ण रहा है और इस तरह हम एक टीम के रूप में हैं. मुझे लगता है कि रहाणे और अश्विन के जुड़ने से हमारी टीम में गहराई का एहसास होता है और इससे विपक्षी टीम के खिलाफ रिकी और मुझे हमारे प्लेइंग इलेवन के साथ लचीला होने का विकल्प मिलता है." यह दोनों काफी जानकार हैं और आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. मेरे लिए एक कप्तान के तौर पर यह जरूरी है कि हम इन दोनों के अनुभवों का उपयोग करें.

Delhi Capitals captain Shreyas Iyer
अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के 13वें चरण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''चैम्पियन टीम बनने के लिये ‘पहेली के सारे हिस्सों को सही जगह लगाने’ की जरूरत होती है.'' अय्यर ने कहा, ''लेकिन आईपीएल लंबा टूर्नामेंट है और नतीजे ऊपर नीचे होते रहते हैं.''

उन्होंने कहा, ''पिछले सत्र में हमारे लिये एक चीज कारगर रही थी कि प्रत्येक मैच में अलग अलग खिलाड़ी मौकों पर आगे आये और हमारी सफलता में यह अहम था और इस साल भी यही महत्वपूर्ण होगा. सिर्फ एक खिलाड़ी के निरंतर प्रदर्शन से नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन मायने रखेगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.