ETV Bharat / sports

गाबा की बाउंस से तालमेल बनाना होगा : स्मिथ - गाबा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा है कि वो गाबा की पिच पर मौजूद उछाल के साथ तालमेल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है.

Steve smith
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 6:57 PM IST

ब्रिस्बेन : पाकिस्तान के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और स्मिथ को हाल ही में गाबा में परेशान होते देखा गया है. मार्श शेफील्ड शील्ड में उन्होंने इस मैदान पर शून्य और 21 का स्कोर किया था.


पिछली बार विकेट नरम थी


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे सिर्फ कोशिश करनी होगा और गाबा की विकेट पर मौजूद बाउंस से आदि होना पड़ेगा." दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "ये शेफील्ड शील्ड के अंतिम दो मैचों से उलग हो सकता है. मैं ड्रममोयने और एससीजी में खेला था जहां विकेट नरम थीं."

Steve smith
शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ

भारत के नजरिये से क्या है राष्ट्रमंडल खेलों के मायने?


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लगाया धीमा शतक


स्मिथ ने पिछली दो पारियां धीमी और कम बाउंस वाली पिचों पर खेली हैं. ड्रामोयने ओवल में स्मिथ ने तस्मानिया के खिलाफ टेस्ट में 106 रन बनाने के लिए 258 गेंदे खेले. वहीं दूसरी बार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मिथ ने 295 गेंद में 103 रन बनाए. जोकि उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सबसे धीमा शतक है.

ब्रिस्बेन : पाकिस्तान के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और स्मिथ को हाल ही में गाबा में परेशान होते देखा गया है. मार्श शेफील्ड शील्ड में उन्होंने इस मैदान पर शून्य और 21 का स्कोर किया था.


पिछली बार विकेट नरम थी


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे सिर्फ कोशिश करनी होगा और गाबा की विकेट पर मौजूद बाउंस से आदि होना पड़ेगा." दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "ये शेफील्ड शील्ड के अंतिम दो मैचों से उलग हो सकता है. मैं ड्रममोयने और एससीजी में खेला था जहां विकेट नरम थीं."

Steve smith
शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ

भारत के नजरिये से क्या है राष्ट्रमंडल खेलों के मायने?


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लगाया धीमा शतक


स्मिथ ने पिछली दो पारियां धीमी और कम बाउंस वाली पिचों पर खेली हैं. ड्रामोयने ओवल में स्मिथ ने तस्मानिया के खिलाफ टेस्ट में 106 रन बनाने के लिए 258 गेंदे खेले. वहीं दूसरी बार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मिथ ने 295 गेंद में 103 रन बनाए. जोकि उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सबसे धीमा शतक है.

Intro:Body:

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.