कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो गया है. इस फोटो में वो खेतों में मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ये वीडियो ईद के मौके पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे एक खेत में नजर आ रही हैं. वीडियो में हसीन जहां लॉकी और तोरई जैसी सब्जियां तोड़ रही हैं. हसीन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- खेतों में इंजॉय कर रही हूं. हैप्पी ईद.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आपको बता दें हसीन के वीडियो पर अकसर ऐसे ही कमेंट आते रहते हैं लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
गौरतलब है कि हसीन जहां ने रमजान के महीने में कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए थे. इसके बाद लोग उनसे काफी खफा हो गए थे. हसीन जहां ने पार्टी में इंजॉय करते हुए और अपने मॉडलिंग के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. उनके वीडियो पर फैंस ने कहा था कि वे ऐसे वीडियो शेयर न किया करें. हसीन जहां ने जिनको करारा जवाब दिया और एक और ऐसा वीडियो शेयर किया.