हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कभी वे अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी अपने बोल्ड लुक को लेकर. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी शिकार होना पड़ता है. लेकिन हसीन जहां पर ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता. वो हर सवाल का जवाब अपने अंदाज में दे देती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी जिसमें वो बिना कपड़ों के दिखाई दे रही थीं. हसीन ने इसके साथ ही अपने पति शमी के लिए कैप्शन लिखा था जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हो गई थीं. उसके बाद शमी ने उनसे आरोपों का सबूत मांगा था. जिसके बाद हसीन ने अब फिर से अपने अलग अंदाज में शमी को जवाब दे दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हसीन के फोटो शेयर करने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. ट्रोलर्स का कहना था कि हसीन शमी पर जो आरोप लगा रही हैं उसे साबित करें. फैंस के साथ मोहम्मद शमी ने भी हसीन जहां से उनके लगाए सभी आरोपों को साबित करने को कहा था. अब हसीन ने एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- किसी को कुछ साबित करने के लिए ये जिंदगी काफी छोटी है.
यह भी पढ़ें- सालगिराह के दिन रोहित के दोहरे शतक पर क्यों रो पड़ी थीं रितिका.. हिटमैन ने बताई वजह
गौरतलब है कि साल 2018 में हसीन ने मोहम्मद शमी पर अफेयर्स, घरेलू हिंसा और फिक्सिंग तक के आरोप लगा दिए थे. हसीन के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने शमी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. हालांकि उनको बाद में क्लीन चिट मिल गई थी.