कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां लंबे समय से विवादों में रह चुके हैं. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और महिलाओं के साथ अवैध संबंध के आरोप लगाए थे. जिसके बाद वो शमी से अलग हो गई हैं. गौरतलब है कि इस लॉकडाउन में वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल में अपने अकाउंट से कुछ डांस के वीडियो शेयर किए थे. जिसे देख कर क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने अब एक और डांस वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं.
हाल ही में हसीन ने बॉलीवुड गाने 'कांटा लगा...' पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसको लेकर फैंस ने उन्हें नसीहत दी थी कि उन्हें शमी से माफी मांगनी चाहिए. अब उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है. क्रिश टू फिल्म के 'दिल तू ही बता... कहां था छुपा...' गाने पर डांस करते हुए हसीन ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा- हाथी गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इतना ही नहीं एक और वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- मैंने आग लगा दी है, अब तुम फटते रहो. गौरतलब है कि इस वीडियो में हसीन 'मैंने कोई जादू नहीं किया...' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.