लाहौर : पसली की हड्डी टूटने के कारण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली श्रीलंका के साथ होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. हसन को कायद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान चोट लगी. हसन का इसके बाद स्कैन कराया गया, जहां उनकी पसली के टूटने की पुष्टि हुई.
पीसीबी ने एक बयान जारी कर हसन की पसली की हड्डी टूटने की पुष्टि कर दी है. पीठ की समस्या के कारण हसन ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेल सके थे.
हसन ने पाकिस्तान के लिए 53 वनडे, 30 टी-20 और नौ टेस्ट मैच खेले हैं. इस साल अगस्त में हसन ने दुबई में एक भारतीय मूल की लड़के साथ शादी की थी.
यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ के नाम हुआ शानदार रिकॉर्ड, सबसे तेजी से जड़े 7000 टेस्ट रन
पाकिस्तानी टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद वह 11 दिसम्बर से श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी. पाकिस्तान में एक दशक से भी अधिक समय के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.