हैदराबाद : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान हरियाणा ने मेघालय को 99 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया जिसमें हरियाणा टीम के ऑलराउंडर हर्षल पटेल का योगदान अहम था. हरियाणा ने 20 ओवरों के मैच में 6 विकेट पर 202 रन बनाए वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय की टीम सिर्फ 103 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गई. यहां बल्ले और गेंद से अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर हर्षल ने हरियाणा को एक आसान जीत दिलाने में मदद की जिसके बाद उनको मैन ऑफ दा मैच से भी नवाजा गया.
हर्षल ने ओपनिंग करते हुए 205 के स्ट्राइक रेट से महज 40 गेंदों में 82 रन ठोके. अपनी पारी में हर्षल ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए. एक ओर से हर्षल ने छोर संभाल रखा था वहीं दूसरी ओर से हरियाणा को 36 रनों के स्कोर पर शुरूआती दो झटके मिल चुके थे. हर्षल के अलावा राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर हरियाणा का स्कोर 202 तक पहुंच गया.बल्ले के बाद हर्षल ने गेंद से हरियाणा के लिए झंडे गाड़े जहां उन्होंने मेघालय के 3 बल्लेबाजों के विकेट झटको. हर्षल ने ये कारनामा 4 ओवर में कर दिखाया जहां महज 5.50 के इकॉनमी रेट से उन्होंने 22 रन ही खर्चे. हर्षल पटेल के शानदार प्रदर्शन के दम पर अब हरियाणा की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.बता दें कि हर्षल पटेल आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेलते ते. हर्षल का नाम इसी दौरान सुर्खियों में आया था. हालांकि साल 2017 के बाद उन्हें बैंगलोर ने रिलीज भी कर दिया था. जिसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे.