ETV Bharat / sports

हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली टीम में विश्व कप जीतने का दम : झूलन - टी20 विश्व कप

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में पहला टी-20 विश्व कप जीतने का दमखम है.

Former captain Jhulan Goswami
Former captain Jhulan Goswami
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 4:35 PM IST

कोलकाता : भारत ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बारिश के कारण रद्द होने कारण भारत को फाइनल में प्रवेश किया.

Former captain Jhulan Goswami
महिला टी20 वर्ल्डकप (भारत का फाइनल तक का सफर)

टीम को अब निडर क्रिकेट खेलना चाहिए

झूलन ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "ये अच्छी खबर है, उन्होंने अभी तक विश्व कप तक अपना वर्चस्व दिखाया है और ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल रद्द हो गया लेकिन ये खेल का हिस्सा है."

इस विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया था और इसलिए भारत को ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली जबकि इंग्लैंड को मायूस होना पड़ा. झूलन ने कहा है कि अब जबकि टीम फाइनल में पहुंच चुकी है तो टीम के लिए सबसे बड़ा काम दबाव में न आकर अपनी निडर क्रिकेट खेलना है.

टीम विश्व कप जीतेगी

Former captain Jhulan Goswami
टी20 वर्ल्डकप का ट्वीट

उन्होंने कहा, "दबाव वहां होगा. विश्व कप का फाइनल बड़ा स्टेज है. दबाव के साथ तालमेल बिठाना अहम बात है. उन्होंने अभी तक निडर क्रिकेट खेली है और मुझे उम्मीद है कि वो फाइनल में भी ऐसा कर पाएंगी और विश्व कप जीतेंगी."

भारतीय क्रिकेट भी आगे बढ़ेगी

35 साल की झूलन ने कहा कि फाइनल में पहुंचना ही एक बड़ी उपलब्धि है और बिना डरे क्रिकेट खेलना टीम को ट्रॉफी दिला सकता है. उन्होंने कहा, "फाइनल में वो भी इस तरह, बड़ी उलब्धि है. उन्हें इसी तरह की निडर क्रिकेट खेलनी जारी रखनी चाहिए." झूलन ने साथ ही कहा कि रविवार को मेलबर्न में होने वाला फाइनल मैच महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छा विज्ञापन होगा.

जानिए कौन हैं टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए BOSS सुनील जोशी

उन्होंने कहा, "फाइनल मेलबर्न में होना है और ये बड़ा मैच होगा. मुझे फुल हाउस की उम्मीद है. ये पूरे विश्व में महिला क्रिकेट के लिए बड़ा विज्ञापन होगा. इससे भारतीय क्रिकेट भी आगे बढ़ेगी."

कोलकाता : भारत ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बारिश के कारण रद्द होने कारण भारत को फाइनल में प्रवेश किया.

Former captain Jhulan Goswami
महिला टी20 वर्ल्डकप (भारत का फाइनल तक का सफर)

टीम को अब निडर क्रिकेट खेलना चाहिए

झूलन ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "ये अच्छी खबर है, उन्होंने अभी तक विश्व कप तक अपना वर्चस्व दिखाया है और ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल रद्द हो गया लेकिन ये खेल का हिस्सा है."

इस विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया था और इसलिए भारत को ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली जबकि इंग्लैंड को मायूस होना पड़ा. झूलन ने कहा है कि अब जबकि टीम फाइनल में पहुंच चुकी है तो टीम के लिए सबसे बड़ा काम दबाव में न आकर अपनी निडर क्रिकेट खेलना है.

टीम विश्व कप जीतेगी

Former captain Jhulan Goswami
टी20 वर्ल्डकप का ट्वीट

उन्होंने कहा, "दबाव वहां होगा. विश्व कप का फाइनल बड़ा स्टेज है. दबाव के साथ तालमेल बिठाना अहम बात है. उन्होंने अभी तक निडर क्रिकेट खेली है और मुझे उम्मीद है कि वो फाइनल में भी ऐसा कर पाएंगी और विश्व कप जीतेंगी."

भारतीय क्रिकेट भी आगे बढ़ेगी

35 साल की झूलन ने कहा कि फाइनल में पहुंचना ही एक बड़ी उपलब्धि है और बिना डरे क्रिकेट खेलना टीम को ट्रॉफी दिला सकता है. उन्होंने कहा, "फाइनल में वो भी इस तरह, बड़ी उलब्धि है. उन्हें इसी तरह की निडर क्रिकेट खेलनी जारी रखनी चाहिए." झूलन ने साथ ही कहा कि रविवार को मेलबर्न में होने वाला फाइनल मैच महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छा विज्ञापन होगा.

जानिए कौन हैं टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए BOSS सुनील जोशी

उन्होंने कहा, "फाइनल मेलबर्न में होना है और ये बड़ा मैच होगा. मुझे फुल हाउस की उम्मीद है. ये पूरे विश्व में महिला क्रिकेट के लिए बड़ा विज्ञापन होगा. इससे भारतीय क्रिकेट भी आगे बढ़ेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.