हैदराबाद : आज भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के स्टार हरफनमौला खिलाडी हार्दिक पांड्या 26 वर्ष के हो गए हैं. टीम इंडिया में कुंग फू पांड्या के नाम से मशहूर क्रिकेटर के पास आज किसी भी चीज की कमी नहीं है लेकिन एक समय था जब उन्होंने गरीबी करीब से देखी है.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए उन्होंने खुलासा किया है कि वे मैगी खा कर गुजारा करते थे. ट्रक वालों से लिफ्ट लेकर मैच खेलने जाते थे और उधार की किट से प्रैक्टिस किया करते थे. उनका बचपन गरीबी में गुजरा था लेकिन आईपीएल ने उनकी जिंदगी ही बदल दी थी.साल 2015 में उन्होंने केकेआर क खिलाफ 31 गेंदों पर 61 रन बनाए थे जिसके बाद वे सुर्खियों में छा गए थे फिर उनको भारत की टी-20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. 2016 में टी-20 में डेब्यू के बाद उसी साल उनको वनडे में खेलना का भी मौका मिला. अपने वनडे डेब्यू में हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ अर्धशतक जड़ा बल्कि एक विकेट भी लिया था.
हार्दिक का आईपीएल करियर भी शानदार रहा. उन्होंने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 66 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1068 रन बनाए और 42 विकेट भी लिए.
यह भी पढ़ें- INDvsSA: भारतीय टीम ने 601 रनों पर की पारी घोषित, कोहली बनाए 254 रन
वहीं, भारत के लिए वो 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं. वनडे क्रिकेट की बात करें तो वो इंडिया के लिए 54 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 957 रन बनाए और 54 विकेट लिए. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हार्दिक 40 मैच खेल चुके हैं और 310 रन बना चुके हैं साथ ही 38 विकेट भी ले चुके हैं.