मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2020 और ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के बाद घर वापसी कर ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ खास फोटो शेयर की हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- मैरी कॉम मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं : बाला देवी
हार्दिक इस साल 20 जुलाई को पिता बने थे, उनकी पत्नी नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य रखा है. बेटे के जन्म के कुछ ही दिनों के बाद हार्दिक आईपीएल 2020 का सीजन खेलने के लिए यूएई चले गए थे उसके बाद यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए थे.
हार्दिक ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- नेशनल ड्यूटी से अब फादर ड्यूटी पर.
हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेंकोविक ने हार्दिक और अगस्त्य की एक वीडियो शेयर की. वो एक बूमरैंग वीडियो थी.
आईपीएल 2020 हार्दिक के लिए बेहद शानदार रहा, उनकी टीम मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनके बल्ले ने काफी आग उगला. वे वनडे सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने तीन मैचों में 210 रन बनाए थे. वहीं, टी-20 सीरीज में तो वे मैन ऑफ द सीरीज बने.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के बाद कई क्रिकेट दिग्गज ये चाहते थे कि हार्दिक टेस्ट सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया में रुके. हालांकि पांड्या अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते थे.
यह भी पढ़ें- रूस के क्रेमलेव AIBA अध्यक्ष चुने गए
उन्होंने टी-20 सीरीज के बाद कहा था, "मैंने अपने बच्चे को चार महीने से नहीं देखा है. इसलिए मुझे अभी अपने परिवार के साथ वक्त बिताना है."