बड़ौदा : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पिता का निधन शनिवार को हो गया था जिसके बाद रविवार को हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद कर एक भावुक नोट लिखा. उन्होंने कहा है कि अपने पिता को खोना उनकी जिंदगी की सबसे कठिन घड़ी में से एक है.
हार्दिक ने लिखा- मेरे पिता और मेरे हीरो के लिए, आपको खोने को महसूस करना सबसे ज्यादा मुश्किल चीजों में से एक है लेकिन आपको बहुत सारी अच्छी यादें हमें दी हैं और हम सिर्फ आपकी कल्पना हंसते हुए कर सकते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपने पिता को उन्होंने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय किया.
यह भी पढ़ें- 74 सालों के बाद सुंदर ने दोहराया ये अनोखा कारनामा, बनाया ये खास रिकॉर्ड
उन्होंने आगे लिखा- आपके बेटे आज जहां भी खड़े हैं वो सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से है, आपकी कड़ी मेहनत है, आपको विश्वास है और आप हमेशा खुश थे. आपके बिना अब ये घर अब कम मनोरंजक रहेगा. हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. आपका नाम हमेशा शीर्ष पर रहेगा. लेकिन मुझे एक बात पता है कि आप हमारा ख्याल ऊपर से भी रखेंगे जैसा आपने यहां रखा था. आपको हम पर गर्व था लेकिन हम सबको आपके जिंदगी जीने पर गर्व था. जैसा कि मैंने आपसे कल भी कहा था एक आखिरी राइड, आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे किंग. मैं अपनी जिंदगी के हर दिन में आपको मिस करूंगा. लव यू डैडी.