सिडनी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे टूर्नामेंट्स ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक दूसरे के और करीब कर दिया है. वे इतनी अच्छी तरह से एक दूसरे को जानने और समझने लगे हैं कि ये उनके बीच का रिश्ता अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान मैदान पर दिख जाता है.
यह भी पढ़ें- AUS vs IND: कोहली की टोली पर लगा मैच फीस का 20% का जुर्माना, जानिए वजह
इसी तरह का एक वाक्या ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के वनडे सीरीज के पहले मैच में देखने को मिला. ये मैच शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला गया. भारत की पारी के 32वें ओवर में हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके जूते के फीते खुल गए थे. फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उनके जूते के फीते बांधे थे.
-
Spirit of cricket 🤜 🤛 #AUSvINDpic.twitter.com/V3ySz9go89
— ICC (@ICC) November 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Spirit of cricket 🤜 🤛 #AUSvINDpic.twitter.com/V3ySz9go89
— ICC (@ICC) November 27, 2020Spirit of cricket 🤜 🤛 #AUSvINDpic.twitter.com/V3ySz9go89
— ICC (@ICC) November 27, 2020
फीते बांधने के बाद वॉर्नर उठ कर अपनी फील्डिंग पोजीशन लेने लगे थे लेकिन हार्दिक ने फिस्ट बंप किया और वॉर्नर ने भी इसका जवाब दिया.
ये लम्हा कैमरे में कैद हो गया था और आईसीसी ने इसे ट्वीट भी किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- स्पिरिट ऑफ क्रिकेट.
यह भी पढ़ें- बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने अभ्यास शिविर के लिए मिली मंजूरी
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में 76 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेलने वाले भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को कहा कि पिता बनने के बाद उनके लिए जीवन के प्रति नजरिया बदल गया. पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था. इस कपल ने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है.