ETV Bharat / sports

बर्थडे स्पेशल : 44 साल के हुए कैलिस, जानिए क्यों पहनते थे 65 नबंर की जर्सी - CRICKET NEWS

साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैलिस का क्रिकेट करियर लगभग 19 साल का है.

KALLIS
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:59 PM IST

हैदराबाद : क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक जैक कालिस आज 44 साल के हो गए हैं. केप्टाउन में जन्मे जैक कैलिस ने लगभग 19 सालों तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला और अपने करियर में कई कीर्तीमान रचे.

कैलिस ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और अपनी फिल्डिंग से अपने फैंस का दिल जीता है. कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं.

देखिए वीडियो

जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. कैलिस ने वनडे क्रिकेट में 328 वनडे मैचों में 44.36 के औसत से 11579 रन बनाए और उनके नाम 17 शतक और 86 अर्धशतक हैं.कैलेस ने टेस्ट ममें 292 और वनडे में 273 विकेट भी लिए हैं. जैक कैलिस वनडे में और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.यहीं नहीं उन्होंने टेस्ट में 200 कैच और वनडे प्रारूप में 131 कैच भी लपके हैं. इन आकड़ों को देश कर साफ है कि कैलिस क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.

जैक कैलिस
जैक कैलिस

ये भी पढ़े- फुटबॉल: भारतीय टीम ने जीती सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप

जैक कालिस आज भले ही महान क्रिकेटर्स में गिने जाते हौं लेकिन जब वे महज 15 साल के थे तब उन्हें अंडर 15 टीम से उनके छोटे कद की वजह से बाहर कर दिया गया था.

कैलिस को वेस्टर्न प्रोविंस अंडर 15 टीम से बाहर निकाला गया था जिसके पीछे ये दलील दी गई थी कि छोटे कद की वजह से वो स्क्वायर एरिया में शॉट नहीं खेल सकते.

जैक कैलिस
जैक कैलिस
जैक कैलिस अपने पिता हेनरी के बेहद करीब थे. जैक कैलिस के पिता की मौत कैंसर से हुई थी. जब पिता का इलाज चल रहा था उस दौरान कैलिस ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट छोड़ दिया था.वो अपने पिता का ख्याल रखते थे. जैक कैलिस के पिता का 65 साल की उम्र में निधन हुआ और इसके बाद उन्होंने 65 नंबर की जर्सी पहनकर ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.

हैदराबाद : क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक जैक कालिस आज 44 साल के हो गए हैं. केप्टाउन में जन्मे जैक कैलिस ने लगभग 19 सालों तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला और अपने करियर में कई कीर्तीमान रचे.

कैलिस ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और अपनी फिल्डिंग से अपने फैंस का दिल जीता है. कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं.

देखिए वीडियो

जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. कैलिस ने वनडे क्रिकेट में 328 वनडे मैचों में 44.36 के औसत से 11579 रन बनाए और उनके नाम 17 शतक और 86 अर्धशतक हैं.कैलेस ने टेस्ट ममें 292 और वनडे में 273 विकेट भी लिए हैं. जैक कैलिस वनडे में और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.यहीं नहीं उन्होंने टेस्ट में 200 कैच और वनडे प्रारूप में 131 कैच भी लपके हैं. इन आकड़ों को देश कर साफ है कि कैलिस क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.

जैक कैलिस
जैक कैलिस

ये भी पढ़े- फुटबॉल: भारतीय टीम ने जीती सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप

जैक कालिस आज भले ही महान क्रिकेटर्स में गिने जाते हौं लेकिन जब वे महज 15 साल के थे तब उन्हें अंडर 15 टीम से उनके छोटे कद की वजह से बाहर कर दिया गया था.

कैलिस को वेस्टर्न प्रोविंस अंडर 15 टीम से बाहर निकाला गया था जिसके पीछे ये दलील दी गई थी कि छोटे कद की वजह से वो स्क्वायर एरिया में शॉट नहीं खेल सकते.

जैक कैलिस
जैक कैलिस
जैक कैलिस अपने पिता हेनरी के बेहद करीब थे. जैक कैलिस के पिता की मौत कैंसर से हुई थी. जब पिता का इलाज चल रहा था उस दौरान कैलिस ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट छोड़ दिया था.वो अपने पिता का ख्याल रखते थे. जैक कैलिस के पिता का 65 साल की उम्र में निधन हुआ और इसके बाद उन्होंने 65 नंबर की जर्सी पहनकर ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.
Intro:Body:

बर्थडे स्पेशल : 44 साल के हुए कैलिस, जानिए क्यों पहनते थे 65 नबंर की जर्सी







साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैलिस ने अपने करियर में







हैदराबाद : क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक जैक कालिस आज 44 साल के हो गए हैं. केप्टाउन में जन्मे जैक कैलिस ने लगभग 19 सालों तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला और अपने करियर में कई कीर्तीमान रचे.

कैलिस ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और अपनी फिल्डिंग से अपने फैंस का दिल जीता है. कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं.

जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. कैलिस ने वनडे क्रिकेट में 328 वनडे मैचों में 44.36 के औसत से 11579 रन बनाए और उनके नाम 17 शतक और 86 अर्धशतक हैं.

कैलेस ने टेस्ट ममें 292 और वनडे में 273 विकेट भी लिए हैं. जैक कैलिस वनडे में और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

यहीं नहीं उन्होंने टेस्ट में 200 कैच और वनडे प्रारूप में 131 कैच भी लपके हैं. इन आकड़ों को देश कर साफ है कि कैलिस क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.

जैक कालिस आज भले ही महान क्रिकेटर्स में गिने जाते हौं लेकिन जब वे महज 15 साल के थे तब उन्हें अंडर 15 टीम से उनके छोटे कद की वजह से बाहर कर दिया गया था.

कैलिस को वेस्टर्न प्रोविंस अंडर 15 टीम से बाहर निकाला गया था जिसके पीछे ये दलील दी गई थी कि छोटे कद की वजह से वो स्क्वायर एरिया में शॉट नहीं खेल सकते.

जैक कैलिस अपने पिता हेनरी के बेहद करीब थे. जैक कैलिस के पिता की मौत कैंसर से हुई थी. जब पिता का इलाज चल रहा था उस दौरान कैलिस ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट छोड़ दिया था.

वो अपने पिता का ख्याल रखते थे. जैक कैलिस के पिता का 65 साल की उम्र में निधन हुआ और इसके बाद उन्होंने 65 नंबर की जर्सी पहनकर ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.