हैदराबाद : क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक जैक कालिस आज 44 साल के हो गए हैं. केप्टाउन में जन्मे जैक कैलिस ने लगभग 19 सालों तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला और अपने करियर में कई कीर्तीमान रचे.
कैलिस ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और अपनी फिल्डिंग से अपने फैंस का दिल जीता है. कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं.
जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. कैलिस ने वनडे क्रिकेट में 328 वनडे मैचों में 44.36 के औसत से 11579 रन बनाए और उनके नाम 17 शतक और 86 अर्धशतक हैं.कैलेस ने टेस्ट ममें 292 और वनडे में 273 विकेट भी लिए हैं. जैक कैलिस वनडे में और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.यहीं नहीं उन्होंने टेस्ट में 200 कैच और वनडे प्रारूप में 131 कैच भी लपके हैं. इन आकड़ों को देश कर साफ है कि कैलिस क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.
ये भी पढ़े- फुटबॉल: भारतीय टीम ने जीती सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप
जैक कालिस आज भले ही महान क्रिकेटर्स में गिने जाते हौं लेकिन जब वे महज 15 साल के थे तब उन्हें अंडर 15 टीम से उनके छोटे कद की वजह से बाहर कर दिया गया था.
कैलिस को वेस्टर्न प्रोविंस अंडर 15 टीम से बाहर निकाला गया था जिसके पीछे ये दलील दी गई थी कि छोटे कद की वजह से वो स्क्वायर एरिया में शॉट नहीं खेल सकते.