हैमिल्टन: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. टीम इंडिया ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के शतक और केएल राहुल के लाजवाब अर्धशतक की बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड ने भारत द्वारा दिए गए 348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की.
मार्टिन गुप्टिल को 32 रनों पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा. वहीं 78 रनों की शानदार पारी खेलकर हेनरी निकोल्स रन आउट हो गए. न्यूजीलैंड ने 171 के स्कोर पर निकोल्स का विकेट खोया.
इसके बाद रॉस टेलर और टॉम लेथम ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया और टीम को जीत के करीब ले गई.
टेलर ने 84 गेंदों में 109 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल है. वहीं दूसरी छोर पर मौजूद टॉम लेथम ने भी टेलर का साथ बखूबी दिया. लेथम आठ चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव का शिकार बने. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया.
श्रेयस अय्यर के करियर के पहले शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल के अर्धशतकों ने न्यूजीलैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था. भारत के लिए नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पदार्पण कर रहे थे. पृथ्वी ने जहां 20 रन बनाए तो मयंक ने 32 रन. दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरूआत दी थी.
इस मैच में कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया तो अय्यर ने आसानी से अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने दो विकेट लिए. सोढ़ी और डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय आठ फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा.